विद्या बालन इन दिनों डर्टी पिक्चर के जारी हुए ट्रेलर में अपने बोल्ड अवतार की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं| मगर उनकी निजी जिंदगी भी आजकल कम चर्चा में नहीं है|
यूटीवी के हेड सिद्धार्थ रॉय कपूर से उनके इश्क की अफवाहें पिछले दिनों खूब उड़ीं और सुनने में यहां तक आ गया कि दोनों ने चोरी छुपे शादी कर ली|हालांकि विद्या और सिद्धार्थ ने इन ख़बरों को पूरी तरह से नकार दिया|मगर एक बार फिर इन दोनों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है|
खबर है कि दोनों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में मिलकर एक फ्लेट ख़रीदा है|जिससे इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि दोनों लिव इन में रहने की सोच रहे हैं ताकि दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकें|
एक सूत्र के अनुसार ये दोनों तो 2012 में शादी करने की भी सोच रहे हैं|अब पता नहीं इसमें इसमें कितनी सच्चाई है और दोनों की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है|
Home »
» बॉयफ्रेंड के साथ शादी किए बगैर साथ रहने चलीं विद्या
बॉयफ्रेंड के साथ शादी किए बगैर साथ रहने चलीं विद्या
Posted by Anonymous
Posted on 16:18
with No comments
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.