बिपाशा बसु अपने लिंक-अप्स की खबरों से परेशान हो चुकी हैं और उन्होंने यह बकवास बंद करने को कहा है। जॉन अब्राहम से अलग होने के बाद बिपाशा का नाम कभी राणा दग्गुबती तो कभी शाहिद कपूर तो कभी किसी अन्य हीरो के साथ लगातार जोड़ा जा रहा है।
बिपाशा का कहना है कि उन्हें मौज-मस्ती पसंद है। अक्सर वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती हैं। डिनर पर जाती हैं तो इसका ये मतलब कतई नहीं निकाला जाना चाहिए कि वे उनके साथ डेटिंग कर रही हैं।
बिपाशा के पूर्व प्रेमी जॉन अब्राहम के बारे में खबर है कि वे अपनी नई गर्लफ्रेंड प्रिया रुंचल से जल्दी ही शादी करने वाले हैं। दूसरी ओर बिपाशा फिलहाल सिंगल हैं और अपने सिंगल स्टेटस का भरपूर मजा ले रही हैं।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.