Home » » रेखा से शादी के चंद महीने बाद ही पति ने कर ली थी आत्महत्या

रेखा से शादी के चंद महीने बाद ही पति ने कर ली थी आत्महत्या


Rekhaa

फिल्‍म अभिनेत्री रेखा ने राज्‍यसभा सांसद के तौर पर शपथ ले ली है। इस तरह वह अपनी जिंदगी में एक नयी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं|बेबी भानुरेखा के नाम से चार साल की उम्र में कैमरे से रिश्ता जोड़ने वाली रेखा की जिंदगी संघर्ष और सफलता की किसी रोचक दास्तान से कम नहीं है।

दक्षिण भारतीय फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर अभिनय यात्रा की शुरुआत करने वाली रेखा ने 1970 में हिंदी फिल्मों में कदम रखा, तो पहली फिल्म सावन भादों में उनके जलवे चर्चा में आए, लेकिन उनकी शुरुआती फिल्मों से उनको पहचान नहीं मिली। शुरुआत में उन्हें सांवली और मोटी होने की वजह से काफी आलोचनों का सामना करना पड़ा मगर उन्होंने बखूबी से अपनी कमियों को दूर किया और फिल्मों में संघर्ष करने में कभी हार नहीं मानी| खुद को भगवान की सबसे प्यारी संतान मानने वाली रेखा की जिंदगी हमेशा रहस्यों में कैद रही।

अमिताभ के साथ सफलता और प्रेम के रिश्तों ने रेखा की जिंदगी को नई दिशा दी वहीं उनकी शादी किसी दुखद सपने से कम नहीं थी| कहा जाता था कि रेखा ने विनोद मेहरा से चोरी छुपे शादी कर ली थी मगर यह कोरी अफवाह थी बाद में 1990 में उन्होंने दिल्ली के मुकेश अग्रवाल नाम के बिजनेस मैन से शादी की| मगर दोनों इस शादी से खुश नहीं रह सके और कुछ महीनों के भीतर ही मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें अपनी मौत के लिए किसी को दोष न देने की बात कही|

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.