Home » » हरभजन की गर्लफ्रेंड इमरान के पास

हरभजन की गर्लफ्रेंड इमरान के पास


हरभजन सिंह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि गीता बसरा उन्हें छोड़कर जा रही हैं। दरअसल, वह इमरान हाशमी के साथ रोमांस करने की प्लानिंग कर रही हैं। बेशक, जब भज्जी की गर्लफ्रेंड किसिंग किंग की हिरोइन बनने जा रही हो, तो हरभजन की टेंशन जायज है। उन्हें लग रहा होगा कि अब उनकी गीता को इमरान से कौन बचाएगा। लेकिन बेचारे भज्जी भी क्या करें, जब खुद जब गीता ही इमरान के साथ फिल्म द ट्रेन करने को राजी हो गई हैं।


आपको बता दें कि हरभजन के साथ रोमांस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली गीता का करियर पिछले चार साल से डाउन जा रहा था। लेकिन अब उन्होंने फिल्ममेकर नितिन मनमोहन के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। गीता ने बताया, मैं नितिन के साथ तीन फिल्मों की डील साइन करके बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए बहुत अच्छा चांस है।

तो क्या गीता की लव लाइफ उनकी प्रफेशनल लाइफ पर हावी हो गई थी? इसका जवाब देते हुए वह कहती हैं, किसी की पर्सनल लाइफ का प्रफेशनल लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ता। मैं सिर्फ वही फिल्में करना चाहती हूं, जो मुझे सूट करती हैं।जानकारों की अगर मानें, तो नितिन की अगली फिल्म दस का सीक्वल हो सकती है। हालांकि, जब हमने इस बारे में गीता से पूछा, तो उन्होंने बस इतना ही कहा, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल मैं खुद को दोबारा कैमरा फेस करने के लिए तैयार कर रही हूं।वो सब तो ठीक है गीता है, लेकिन बेचारे भज्जी का क्या होगा!
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.