Home » » सुष्मिता की धूमपान की लत छुड़ाएंगे कमल हसन

सुष्मिता की धूमपान की लत छुड़ाएंगे कमल हसन


नई दिल्ली। कभी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाने वाले अभिनेता कमल हसन और अभिनेत्री सुष्मिता सेन की दोस्ती आज बॉलीवुड में काफी चर्चित है। कमल जब भी मुंबई आते हैं, सुष्मिता की बेटियों से अवश्य मिलते हैं। वहीं सुष्मिता भी जिंदगी के कई महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले और बेटियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने को लेकर कमल से विचार विमर्श करती रहती हैं।

sushmita-sen

अब जबकि सुष्मिता को तमिल भाषा सीखनी है तो वह चाहती हैं कि कमल इसमें उनकी मदद करें। कमल इसके लिए राजी भी हो गए हैं, लेकिन इसके बदले वह चाहते हैं कि सुष्मिता धूमपान करने की अपनी आदत छोड़ दे। सुष्मिता के एक करीबी दोस्त का कहना है, सुष्मिता किसी भी चीज को बहुत जल्दी सीखती हैं। उन्हें विभिन्न भाषाएं सीखने का शौक है। वह फ्रेंच काफी अच्छा बोल लेती हैं और अब उन्हें तमिल सीखनी है। इसके लिए वह कमल को अपना गुरु बनाना चाहती हैं और उन्हें मनाने के लिए वह तमिल में एसएमएस लिख कर भेजती हैं।

उन्होंने बताया, आमतौर पर कमल और सुष्मिता जब भी कुछ गंभीर मसले पर बात कर रहे होते हैं, सुष्मिता हमेशा सिगरेट पीने के लिए थोड़ा समय मांगती हैं। वह कमल के सामने सिगरेट पीने में शर्मिदगी महसूस करती हैं, इसलिए अपने ही घर में अलग कमरे में जाकर सिगरेट पीती हैं। अपनी दोस्त को इस तरह सिगरेट की लत में जकड़े देखना कमल को अच्छा नहीं लगता है और वह चाहते हैं कि सुष्मिता इसे छोड़ दे। वह इसके लिए सुष्मिता का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.