Home » , , » सलमान का एक्शन

सलमान का एक्शन


सलमान खान की एक था टाइगर सहित दबंग 2, शेरखान और किक जैसी ‍एक्शन फिल्में आ रही हैं। इन फिल्म के निर्माता-निर्देशक ये कोशिश कर रहे हैं कि इन फिल्मों के एक्शन में वैरायटी नजर आए वरना सारी फिल्में एक जैसी लगेंगी। 

Salman khan

Salman khan
सलमान खान की हेल्थ भले ही उन्हें ज्यादा एक्शन मूवी करने की इजाजत नहीं दे रही है, लेकिन वे फिलहाल बड़े भैया या रोमांटिक फिल्म करने के मूड में नहीं हैं। दबंग, वांटेड, बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों की सफलता ने ये सिद्ध किया है कि उनके फैंस उन्हें एक्शन करते देखना ज्यादा पसंद करते हैं। 

सलमान की जो आने वाली फिल्में हैं उनमें एक्शन भरपूर मात्रा में है। सलमान नहीं चाहते कि उनकी फिल्मों का एक्शन एक जैसा लगे, इसलिए कोशिश की जा रही है कि कुछ नयापन लाने के साथ-साथ ये कोशिश की जाए की सभी फिल्मों के एक्शन दृश्य बिलकुल अलग लगे।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.