मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन ने बचपन में कबड्डी खेलना सिखाया था। उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर वह आज भी कबड्डी खेलते हैं। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ टीम के मालिक अभिषेक ने कहा, ‘वर्ष 1978 में आई फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ में पापा (अमिताभ) का कबड्डी खेलने का शॉट था। मैंने बचपन में उन्हें फिल्म में कबड्डी खेलते हुए देखा था। मैंने भी बचपन में उनसे मुझे कबड्डी खेलना सिखाने को बोला। इसके बाद उन्होंने मुझे कबड्डी खेलना सिखाया। था।
अभिषेक (40) ने कहा कि उन्हें कबड्डी खेलना आता है और उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वह यह खेल खेलते हैं। जब अभिषेक से पूछा गया कि उन्होंने जब पहली बार प्रो कबड्डी में एक टीम खरीदने के बारे में अपने पिता यानी अमिताभ बच्चन से पूछा तो उनका क्या जवाब था, अभिषेक ने कहा कि पापा ने ‘हां’ कहते हुए कहा ‘चल कबड्डी कबड्डी कबड्डी’।
उनसे पूछा गया कि वह फिल्म के काम के साथ कबड्डी टीम पर किस तरह से ध्यान देते हैं तो अभिनेता ने कहा कि वह साल में एक या दो फिल्म साइन करते हैं और फिल्म की शूटिंग के अलावा जो समय मिलता है वह कबड्डी को देते हैं।
Abhishesk bachchan and Kabaddi news
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.