मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को आठवें वार्षिक शॉर्टी अवॉर्डस की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामांकित किया गया है।
कुछ हफ्ते पहले 33 साल की अभिनेत्री को उनके पहले अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के लिए पीपुल च्वाइस अवॉर्डस में 'फेवरेट एक्ट्रेस इन अ न्यू टीवी सीरिज' पुरस्कार दिया गया था।
क्या है शॉर्टी अवार्डस-
शॉर्टी अवार्डस ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, ट्रम्बलर और इंस्टाग्राम सहित पूरे सोशल मीडिया जगत में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन सामग्री के लिए दिए जाते हैं।
‘क्वांटिको’ के लिए 'पीपल चॉइस अवार्ड' हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी प्रियंका
और द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार प्रियंका अमांडला स्टेनबर्ग, कारा वेलेविंग्ने, एलिजाबेथ बैंक्स, गाबोरे सिडीबे, केरी वाशिंगटन, मैसी विलियम्स, ओलिविया वाइल्ड, रीज विदरस्पून, टैराजी पी हेन्सन, उजो अदुबा और जेन्दया से प्रतिस्पर्धा करेंगी।
पुरस्कार समारोह अप्रैल में न्यूयार्क सिटी में आयोजित किया जाएगा और इंटरनेट पर उसका सीधा प्रसारण उपलब्ध होगा।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.