Home » » बिपाशा ने बनाया सगाई का मूड -Lovebirds Bipasha Basu And Karan Singh Grover May Get Engaged In March

बिपाशा ने बनाया सगाई का मूड -Lovebirds Bipasha Basu And Karan Singh Grover May Get Engaged In March


बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु के बारे में चर्चा है कि दोनों मार्च में सगाई कर सकते हैं। करण 2012 में जेनिफर विंगेट के साथ शादी कर चुके हैं और फिलहाल उन्होंने जेनिफर से तलाक के लिए कोर्ट में तलाक का केस लिए दर्ज किया हुई है। माना जा रहा है कि कोर्ट से तलाक फाइनल होने के बाद वह बिपाशा और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे। फिल्म ‘अलोन’ में साथ काम करने के दौरान बिपाशा और करन में नजदीकियां बढ़ी थी। करण सिंह ग्रोवर एक फोमस टीवी स्टार हैं और उनेक कई फेमस शो आ चुके हैं। करण ने 'दिल मिल गए' शो में उनकी को-एक्टर रही जेनिफर विंगेट के साथ 2012 में शादी की थी।

बिपाशा ने बनाया सगाई का मूड -Lovebirds Bipasha Basu And Karan Singh Grover May Get Engaged In March
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.