Home » , » अनुष्का-रणवीर के ब्रेकअप की वजह कुछ और तो नहीं

अनुष्का-रणवीर के ब्रेकअप की वजह कुछ और तो नहीं


लगता है कि बैंड बाजा बारात की हिट जोड़ी अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। आईफा अवार्ड्स 2011 के बाद से ही दोनों के रिश्तों में ठंड आ गई है।

अनुष्का की सक्सेस और रणवीर का उनसे ईर्ष्या करना दोनों के बीच आई कड़वाहट की वजह है। रणवीर का सोनाक्षी के साथ आईफा अवार्ड्स 2011 में डांस करना अनुष्का को पसंद नहीं आया। शो के दौरान अनुष्का दोनों को गुस्से भरी निगाहों से देख रहीं थीं।
दोनों के बीच झगड़े की चर्चा समारोह के दौरान भी रही। बंद कमरे में हुए झगड़े के बाद रणवीर और अनुष्का ने एक-दूसरे से बात करने से भी इंकार कर दिया था।

कुछ लोगों का मानना है कि अनुष्का के शाहरूख खान, अजय देवगन जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ-साथ बड़े बैनर की फिल्में साइन करना भी रणवीर से अलगाव की वजह हो सकती है।

अब इंतजार कीजिए कि कौन पहले ब्रेकअप की बात सामने लाता है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.