Home » » लेने के देने न पड़ जाएं इसलिए सलमान से बचते फिर रहे शाहरुख़!

लेने के देने न पड़ जाएं इसलिए सलमान से बचते फिर रहे शाहरुख़!


शाहरुख़ खान और सलमान खान की दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है|ऐसे में लगता है शाहरुख़ जितना हो सके सलमान को नजरअंदाज करने में ही भलाई समझते हैं| यही वजह है कि शाहरुख़ संजय दत्त द्वारा रखी गई मान्यता दत्त की जन्मदिन पार्टी में भी इसी वजह से नहीं गए क्योंकि वहां सलमान जाने वाले थे|

इस पार्टी में गए एक मेहमान के अनुसार संजू बाबा ने शाहरुख़ को भी पार्टी में बुलाया था मगर उन्हें मेहमानों की लिस्ट में सलमान के नाम से भी अवगत करा दिया था|इसी तरह उन्होंने सलमान को भी इस बात से अवगत करा दिया था कि पार्टी में शाहरुख़ भी आ सकते हैं मगर सलमान बेफिक्र होकर इस पार्टी में ज़रीन खान के साथ पहुंचे|

शाहरुख़ पार्टी में आना चाहते थे मगर जब उन्हें मालूम हो गया कि सलमान पार्टी में पहुंच चुके हैं तो उन्होंने अपना इरादा बदल लिया और पार्टी में नहीं गए|कहा जा रहा है कि 'रा.1' की रिलीज़ करीब है ऐसे में किंग खान नहीं चाहते कि वह किसी भी तरह कि निगेटिव बात की वजह से पब्लिसिटी बटोरें|

इसी वजह से इस पार्टी से दूर रहने में ही उन्होंने अपनी भलाई समझी|वैसे शाहरुख़ तो पार्टी में नहीं आए मगर संजय की पार्टी में सलमान ने फिल्ममेकर बंटी वालिया से लड़ाई कर बखेड़ा खड़ा कर ही दिया|

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.