Home » , , » प्रियंका, करीना, कैटरीना..या फिर कोई और है अभिनेत्री नंबर 1

प्रियंका, करीना, कैटरीना..या फिर कोई और है अभिनेत्री नंबर 1


जयपुर प्रियंका, करीना, कैटरीना..या फिर कोई और? असली अभिनेत्री नंबर 1 कौन? फैसला ज्यूरी नहीं, आप देंगे। बॉलीवुड की अभिनेत्री नंबर 1 आपकी पसंद से ही तय होगी। तो दीजिए देश के पहले पब्लिक च्वॉइस अवॉर्ड ‘भास्कर बॉलीवुड अवॉर्डस’ के लिए अपना नॉमिनेशन। और अगर आप भाग्यशाली रहे तो आपको मिलेगा अभिनेत्री नंबर 1 को अपने हाथों से अवॉर्ड देने का मौका। जिन पांच अभिनेत्रियों को मिलेंगे सबसे ज्यादा वोट, उनके बीच ही होगा आखिरी मुकाबला।

आप अपनी पसंद की हीरोइन को नोमिनेट कर उन्हें जितवा भी सकते हैं। इसके लिए आप अपने नॉमिनेशन को फेसबुक या ई-मेल अकाउंट के जरिए शेयर करिए। इससे आपको अंक भी मिलेंगे। आप जितनी बार शेयर करेंगे उतनी बार आपके खाते में दस अंक जुड़ेंगे। नॉमिनेशन पर भी 5 अंक दिए जाएंगे।

अभिनेत्री नंबर 1 कैटेगरी में नॉमिनेशन की दौड़ में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण, काजोल, गुल पनाग, कल्कि, कंगना, सोनाक्षी, सोनम, विद्या बालन हैं। बीते कुछ महीनों में इन अभिनेत्रियों ने अलग-अलग फिल्मों में अपनी अदाकारी से अलग छाप छोड़ी है। पर अब आप तय करेंगे कि दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अदाकारा कौन हैं।

देखते हैं अंतिम 5 की दौड़ में शामिल हीरोइनों में क्या खास बात है

प्रियंका चोपड़ा

‘सात खून माफ’ में प्यार को पाने के लिए किसी भी सीमा तक चली जाने वाली प्रेमिका का किरदार जिस अंदाज में प्रियंका ने निभाया है, वह लाजवाब है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और कुछ दृश्यों में रहस्यमय चुप्पी देखने लायक है।

करीना कपूर

करीना ने हालिया दौर में ‘वीआर फैमिली’ और ‘गोलमाल-3’ में जबरदस्त अदाकारी दिखाई है। दोनों ही फिल्मों में उनका किरदार एकदम अलग है, पर इन्हें बखूबी परदे पर जी कर उन्होंने साबित किया कि वह अभिनय क्षमता में किसी से भी कमजोर नहीं हैं।

कैटरीना कैफ

परदे पर ‘शीला’ बन कर कैटरीना ने तो गजब ढा दिया, लेकिन ‘राजनीति’ के जरिए पहली बार बिना ग्लैमर वाले रोल में भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। उन्होंने नेता का किरदार तो बखूबी निभाया ही, बेहतर हिंदी बोल कर भी लोगों के दिलों पर छा गईं।

ऐश्वर्या रॉय बच्चन

‘गुजारिश’ को अगर लाचार, पर जिंदादिल जादूगर इथान (ऋतिक) के लिए याद करेंगे तो उससे नि:स्वार्थ प्रेम करने वाली सोफिया (ऐश्वर्या) को भी भुलाया नहीं जा सकता।अनुष्का शर्मा

‘बैंड बाजा बारात’ की कहानी में कोई नयापन नहीं होने के बाद भी फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसकी वजह यही रही अनुष्का शर्मा का उम्दा अभिनय।

बिपाशा बसु

हॉट और सेक्सी इमेज के बावजूद बिपाशा ने ‘आक्रोश’ में गीता बनने का जोखिम लिया। उनका दांव एकदम सही पड़ा और अपने अभिनय के दम पर उस रोल को यादगार बना दिया।

दीपिका पादुकोण

‘खेलें हम जी जान से’ की जान आशुतोष का निर्देशन और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग ही है। कल्पना दास (दीपिका) ने साड़ी पहनने वाली गांव की महिला के किरदार को भी ग्लैमरस अंदाज में जिया।

गुल पनाग

उम्र के साथ आने वाले बदलावों को परदे पर उतारना वाकई मुश्किल है। पर ‘टर्निग 30’ की नैना (गुल पनाग) को देख कर ऐसा नहीं लगता। तमाम उतार-चढ़ाव झेलते हुए गुल ने बड़ी बखूबी से परदे पर जिया। काजोल

‘वी आर फैमिली’ के जरिए काफी समय बाद परदे पर वापसी करने वाली काजोल ने दिखा दिया कि वह घर-गृहस्थी में पड़ कर भी एक्टिंग भूली नहीं हैं। मां के किरदार में देख कर भी उनके चाहने वालों को यही लगा होगा कि काजोल अब फिर परदे से दूर नहीं जाएं।

कल्कि कोचलिन

‘शैतान’ नाम पर मत जाइए। बड़े शहरों की आम समस्या है मां-बाप की बेरुखी से बच्चों की बढ़ती परेशानी। इसे एमी उर्फ अमृता जयशंकर बन कर कल्कि कोचलिन ने बखूबी पेश किया।

कंगना रानौत

‘तनु वेड्स मनु’ में बिंदास लड़की और गंभीर लड़के के बीच की प्रेम कहानी लोगों ने खूब पसंद की। इस कहानी में कंगना ने अपने किरदार को दिलचस्प अंदाज में जिया और दर्शकों को दीवाना बनाया।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.