आपको पता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को कौन सा गिफ्ट सबसे ज्यादा पसंद है? वैसे ये सवाल जितना अलग है, इसका जवाब भी उतना ही अजीबोगरीब है। हम आपको बता दें कि ऐश को उनके हसबैंड अभिषेक का दिया हुआ कोई भी गिफ्ट उतना प्यारा नहीं है जितना कि उनकी सासू मां का दिया हुआ लोहा।
जी हां। हाल ही में मुंबई के एक डेली अखबार को इन्टरव्यू देते हुए ऐश ने कहा था कि 'अराध्या के जन्म के बाद उनकी सासू मां उन्हें उपहार के तौर पर लोहा (लोहे की एक चूड़ी) दिया था। ये मेरे पास किसी ज्वेलरी की तरह ही सहेज कर रखा हुआ है।'
ऐस ने अपने इन्टरव्यू में कहा था कि 'मुझे ज्वेलरी बहुत पसंद है। लेकिन बहुत ही सिंपल पीसेस में आने वाली ज्वेलरी मुझे सबसे अच्छी लगती हैं। इस तरह की ज्वेलरी में मेरी वेडिंग रिंग भी शामिल है।'
गौरतलब है कि ऐश की वेडिंग रिंग एक मंगोलियन स्टाइल की चूड़ी है जिसे ऐश बहुत ही संभाल कर रखती हैं। इसके अलावा जया बच्चन का दिया हुआ लोहा भी ऐश्वर्या का बहुत पसंद है।
वैसे आपको पता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन के बीच भी काफी अच्छी बनती है। आपको याद होगा कि जब ऐश की अभिषेक से शादी नहीं हुई थी, तब भी जया गाहे-बगाहे उनकी तारीफ किया करती थीं। इवेन्ट्स और पार्टीज में भी इनकी बॉन्डिंग देखने लायक होती है।
Home »
aishwarya rai
,
bollywood
,
jaya bachchan
» जया ने ऐश को दिया ऐसा गिफ्ट, जान से भी ज्यादा करती हैं हिफाजत
जया ने ऐश को दिया ऐसा गिफ्ट, जान से भी ज्यादा करती हैं हिफाजत
Posted by ZMU_Blogger10 - Naushad
Posted on 15:39
with No comments
Labels:
aishwarya rai,
bollywood,
jaya bachchan

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.