Recent Movies
Showing posts with label bollywood. Show all posts
Showing posts with label bollywood. Show all posts

हमले से ठीक पहले इस्तांबुल एयरपोर्ट पर ही थे ऋतिक रोशन - Hrithik Roshan Tweets About Being At Istanbul Airport Hours Before Attack.



तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन बाल-बाल बच गए। हमले से ठीक पहले ऋतिक रोशन एयरपोर्ट पर ही थे और वहां निकलने के बाद ही हमला हो गया। इस बात की जानकारी खुद ऋतिक रोशन ने ट्वीट करके दी।
ऋतिक रोशन ने बताया कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर जिस समय तीन आत्मघाती हमले हुए उससे कुछ समय पहले वह इसी एयरपोर्ट पर थे। ऋतिक वहां छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचे हुए थे।

बता दें कि ऋतिक अपने बच्चों रेहान और रिधान के साथ स्पेन और अफ्रीका में छुट्टियां बिताने गए हुए थे। छुट्टियां बिताकर वह इस्तांबुल एयरपोर्ट से भारत के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचे थे।

ऋतिक के मुताबिक उन्हें इस्तांबुल से भारत लौटने की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन किन्ही कारणों से उनकी ये फ्लाइट छूट गई। अब वह एयरपोर्ट पर फंस गए क्योंकि अगली फ्लाइट अगले दिन की थी।

हालांकि जल्दी वह एयरपोर्ट छोड़कर रवाना हो गए। उन्होंने इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट ली और एयरपोर्ट छोड़कर रवाना हो गए। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि उनके एयरपोर्ट छोड़ने के तुरंत बाद तीन आत्मघाती हमलावरों ने एयरपोर्ट पर हमला बोल दिया।

खबर लिखे जाने तक इस हमले में 36 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं करीब 150 लोग घायल हैं। ये आंकड़े बढ़ने का भी अनुमान है।

Keywords : hrithik roshan, bollywood actor, istanbul airport,  terror attack, Hours Before Attack, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

रिलीज हुआ फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर - Akira first poster released



सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा कोंकणा सेन शर्मा और अनुराग कश्यप भी नजर आएंगे. फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होगी. अकीरा तमिल फिल्म मौना गुरु (2011) की रीमेक है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक्शन सीन भी करती दिखेंगी जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. वैसे भी फिल्म के पोस्टर से उनके तेवर जाहिर हो गए हैं. फिल्म की पंच लाइन हैः ये खामोश नहीं रहेगी. हालही में सोनाक्षी सिन्हा ने  IIFA में सिरकत की थी .

Keywords : akira, first poster, Released, out now ,Bollywood, Bollywood News, Upcoming movie, Sonakshai sinha, Bollywood Dabang Girl,  सोनाक्षी सिन्हा, अकीरा,

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

जानिए कैसे शादी से पहले बने पापा तुषार कपूर - Tusshar kapoor became father of a baby boy



बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. सरोगेसी प्रोसेस का सहारा लेते हुए तुषार एक बेबी ब्वॉय के पिता बने हैं. जी हां, बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के को-ऑनर तुषार के पिता बनने की यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में सबके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
इसके बारे में मीडिया में कभी कोई अफवाह भी पहले सुनने को नहीं मिली थी. तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रख है और अपनी जिंदगी में वो इस नए रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

अपनी फैमिली में आए इस नए नन्हे मेहमान के बारे में तुषार ने बताया , 'मैं पिता बनकर बहुत उत्साहित हूं. एक पिता बनने की इच्छा पिछले काफी लम्बे समय से मेरे दिल में हिलोरें मार रही थी. लक्ष्य आज मेरी जिंदगी में खुशी की सबसे बड़ी वजह है. ऊपरवाले के रहम से और जसलोक में उम्दा मेडिकल टीम की बदौलत सिंगल लोग भी पैरेंटहुड का विकल्प चुन सकते हैं.'

इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए बाप बन चुके हैं. सरोगेसी के जरिए उन्हें और किरण राव को आजाद नामक बेटा हुआ था. वहीं शाहरुख भी आईवीएफ तकनीक के जरिए अबराम के पिता बने थे.

Keywords : तुषार कपूर,बेबी बॉय,आईवीएफ तकनीक,सरोगेसी,लक्ष्य,tushar kapoor,baby boy,IVF technique,Surrogacy,lakshya Bollywood, Bollywood actor,


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

IIFA में उड़ा सेंसर बोर्ड का मजाक - Taunts on cbfc in IIFA



आईफा समारोह की मेजबानी करते हुए अभिनेता फरहान अख्तर और शाहिद कपूर ने जमकर मसखरी की। उन्होंने सेंसर बोर्ड और उसके अध्यक्ष पहलाज निहलानी से लेकर पिछले साल हुए ‘राष्ट्रीय पुरस्कार वापसी’ विवाद तक सब पर चुटकी ली।

17वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के दौरान शाहिद ने कहा, 'पिछले साल कई विवाद हुए। पुरस्कार वापसी उसमें शामिल था। इसलिए इस बार हमने फैसला किया कि हम आईफा में पुरस्कार वापसी के लिए पुरस्कार देंगे। इसके लिए नामांकन इस तरह है - ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए फरहान, ‘बैंगिस्तान’ के लिए रितेश देशमुख, ‘थ्री इडियट्स’ के लिए बोमन ईरानी।' इस पर फरहान ने कहा, 'हैदर के लिए शाहिद कपूर। गौरतलब है कि इनमें से किसी को भी इन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला था।

सेंसर बोर्ड और अपनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बीच हाल में हुए विवाद को लेकर शाहिद ने सेंसर बोर्ड का भी मजाक उड़ाया। जब फरहान ने कहा, 'अब सेंसर बोर्ड की बात करते हैं' तो शाहिद ने उसमें सुधार करते हुए कहा, 'यह एक प्रमाणन बोर्ड है जिसका काम छांटना है, ना कि काटना।' शाहिद ने निहलानी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'उनके (सेंसर बोर्ड) अनुसार हम फिल्म जगत के लोगों में कोई 'पहलाज और शर्म' नहीं है।

फिल्मों में गालियों के इस्तेमाल को लेकर अकसर उनमें कांट छांट करने वाली सीबीएफसी के संबंध में फरहान ने कहा कि इसे वह ‘बीपोमेनिया’ नाम देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही चलता रहा तो फिल्मों में संवाद की जगह जल्द हीं केवल बीप होंगे। समारोह में विवादों को हीं मजाक का विषय नहीं बनाया गया बल्कि शाहिद ने खुद पर भी मजाक किया। पिछले साल अपनी शादी की खबर से सबको हैरान करने वाले 35 साल के अभिनेता ने कहा, 'पिछले साल का सबसे बड़ा विवाद मेरी शादी थी।' शाहिद की पत्नी मीरा इस समय गर्भवती हैं। अभिनेता ने कहा, 'सबसे बड़ा तहलका है कि मैं बाप बनने वाला हूं।'

Keywords : आईफाअवॉर्ड समारोह, फरहान अख्तर, शाहिद कपूर, उड़ता पंजाब विवाद, सेंसर बोर्ड, सीबीएफसी, CBFC, IIFA, Award Function, Shahid Kapoor, Farhan Akhtar, Bollywood, Bollywood news, Bollywood Controversy

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

कॉमेडियन कृष्णा को मामा गोविंदा पर कमेंट करना भारी पड़ा - Comedian Krishna



दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा का शो में जाने के बजाय 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल हुए। 'चीची मामा' के इस कदम से उनके भांजे कृष्णा बेहद दुखी हैं। हालांकि इसके पीछे कृष्णा अपने ही एक मजाक को जिम्मेदार मानते हैं। माना जा रहा है कि गोविंदा ने यह कदम कृष्णा को सबक सिखाने के लिये यह कदम उठाया है।

दरअसल, कृष्णा ने पिछले दिनों कमेंट किया था, 'मैंने गोविंदा को मामा रखा है।' इसी बात से गोविंदा नाराज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा का कहना है, 'मैंने मामा को अपने शो में आने को कहा तो उन्होंने डेट ना होने का कहकर इनकार कर दिया। चार दिन पहले मैंने फिर उन्हें मैसेज किया तो मुझे पता चला कि वे तो मामी के साथ कपिल के शो की शूटिंग कर रहे हैं।'

कृष्‍णा ने बताया, 'यह जानकर मुझे धक्का लगा। मुझे उम्मीद थी कि वे अपने भांजे को सपोर्ट करेंगे। लगता है वे मेरे कमेंट से नाराज हैं। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की थी कि यह कमेंट मजाक में किया गया। इसका मकसद उनके सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं था। यहां तक कि उन्हें मामा कहने से मेरा स्टेटस बढ़ जाता है। एक स्टार को कहां जाना है, यह उसका फैसला हो सकता है। लेकिन फैमिली मेंबर होने के नाते मुझे उम्मीद थी कि वे मेरे शो में पहले आएंगे। उन्होंने यहां एक सुपरस्टार होने का परिचय दिया है, मेरे चीची मामा होने का नहीं।

वहीं गोविंदा की मानें तो कृष्णा टीवी पर दूसरे लोगों का अपमान करके पैसे कमा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हां, मैं कृष्णा के कमेंट से काफी नाराज हूं। मैंने उससे कहा कि मजाक की आड़ में दिए गए ऐसे बयान अपमानजनक हो सकते हैं। इसलिए उसे इनसे बचना चाहिए।' रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा ने कहा कि अगली बार वे शो में जाएंगे तो अपनी फीस तीन गुना बढ़ा देंगे ताकि कृष्णा को समझ आए कि उन्होंने क्या गलती की है।

Keywords : गोविंदा, द कपिल शर्मा शो, कॉमेडियन कृष्णा, चीची मामा, Govinda, The Kapil Sharma Show, Comedian Krishna, Bollywood, Bollywood Actor


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

शूटिंग के दौरान सैफ अली खान के अंगूठे में लगी चोट - saif ali khan injured


फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान अभिनेता सैफ अली खान के अंगूठे में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिल्म की शूटिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगने के बाद सैफ को शनिवार को सुबह यहां कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मामूली सर्जरी हुई।

सूत्रों ने कहा, 'उनके अंगूठे में चोट लगने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी मामूली सर्जरी की गई है लेकिन वह ठीक हैं। उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। शनिवार को बहन सोहा ने भी सैफ की सलामती की जानकारी दी। सोहा ने कहा, 'वह ठीक हो रहे हैं, उनके बारे में पूछने के लिए आपका धन्यवाद। उनके अंगूठे में गंभीर चोट लग गई थी लेकिन वह ठीक हैं।'

45 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में फिल्म 'रंगून' की शूटिंग खत्म की है। अब वह अक्षत वर्मा निर्देशित और अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म पर काम कर रहे हैं। सोहा ने कहा कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार सैफ को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। इससे पहले भी विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग के दौरान सैफ के हाथ में चोट लग गई थी। फिल्म 'एजेंट विनोद' के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान भी उन्हें चोट लग गई थी।

Keywords : सैफ अली खान, फिल्म शूटिंग, चोटिल, Saif Ali Khan, film shooting, Rangoon, Injury, Bollywood, Bollywood news, Bollywood Actor


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

देखें फिल्म मिर्जिया का झक्कास ट्रेलर - Watch! Trailer of Film Mirzya Released




एक ऐसी लव स्टोरी जो पौराणिक गाथा और आज के दौर दोनों को रिलेट करती है। मिर्जा और साहिबान की अमर कहानी पर यह फिल्म बनी है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही 9 से 10 घंटों के भीतर करीब डेढ़ लाख लोगों ने इसे देखा या शेयर किया है। फ़िल्म प्रेमियों को जहां ये ट्रेलर थ्रिल दे रहा है वहीं, बॉलीवुड नए चेहरे को लेकर उत्साहित है। ये नया चेहरा अनिल कपूर के बेटा हर्षवर्धन कपूर हैं जो मिर्ज़िया से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

Keywords : मिर्जिया, बॉलीवुड फिल्म, राकेश ओम प्रकाश मेहरा,हर्षवर्धन कपूर, Mirzya, bollywood film, rakeysh omprakash mehra, harshvardhan kapoor, Bollywood, Upcomin Movie
मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

देखें कैसे राधिका आप्टे 'कृति' के साथ दिमाग में दे रही हैं दस्तक - Watch! Radhika Aptes new short Film kriti



राधिका आप्टे को लघु फिल्मों की 'क्वीन' कहा जाए तो क्या इसमें कुछ गलत होगा? जिस तरह पिछले कुछ समय से राधिका की एक के बाद एक लघु फिल्में सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही हैं, यह कहना अति नहीं होगा कि राधिका इंटरनेट पर राज कर रही हैं। पिछले साल उनकी फिल्म अहिल्या ने काफी तारीफें बटोरी थीं, उसके बाद वह 'द कॉलिंग' में दिखाई दीं जिसमें दफ्तरों में गर्भवती महिलाओं के साथ होने वाले पक्षपातपूर्ण रवैये को दिखाया गया था। और अब आप्टे नज़र आ रही हैं एक सायको थ्रिलर शॉर्ट फिल्म 'कृति' में जिसकी सराहना करते बॉलीवुड नहीं थक रहा है।

अब यह महज़ इत्तेफाक़ है या कुछ और कि राधिका जिस भी यूट्यूब फिल्म से जुड़ती है, उसे पसंद करने वालों की कमी नहीं होती। शिरीष द्वारा इस फिल्म को ट्विटर पर शेयर किए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि इंडस्ट्री में उनके दोस्तों ने फिल्म की तारीफ में कसीद पढ़ दिए। अभी तक यूट्यूब पर 5 लाख बार इसे देखा जा चुका है।

Keywords : राधिका आप्टे, कृति, मनोज वाजपेयी, शिरीष कुंदर, radhika apte, Kriti, Manoj Bajpai, shirish kunder, Bollywood, Short Film, Queen of Short Film, 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

फिल्मी दुनिया में अपने दम पर पहचान बनाई है : अनुष्का - anushka sharma is self made in Bollywood



मॉडलिंग से फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली अनुष्का शर्मा को गर्व है कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है। शाहरुख खान और आमिर खान जैसे कलाकारों के साथ काम करने वाली अनुष्का कहती हैं कि 'एक कलाकार के तौर पर मेरा मानना है कि मुझे यह जीवन मिला है और इसे बेहतर से बेहतर बनाना है। इस सफलता के लिए मैं आभारी हूं। मैंने अपने दम पर पहचान बनाई है और इस पर मुझे गर्व है।'

इंडस्ट्री के तीनों ख़ान के साथ काम करने के बारे में अनुष्का का कहना है 'मैंने कभी इसके लिए प्रयास नहीं किया। मेरे लिए स्क्रिप्ट और निर्देशक हमेशा अहम रहे हैं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है।'

इसे भी पढ़ें: सलमान खान सहित समाज भी है 'बदजुबानी' की गिरफ्त में!

अनुष्का ने कहा कि वह अपने काम का सम्मान करती हैं और इसलिए यह उनके लिए यह एक तोहफे के समान है। गौरतलब है कि अनुष्का को आगामी फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के साथ देखा जाएगा। बॉलीवुड में किसी प्रकार के बदलाव के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का ने कहा 'मुझे लगता है कि विश्व में कुछ चीजें बदल रही हैं। 10 साल पहले आपको फिल्मों के सेट पर उतनी लड़कियां देखने को नहीं मिलती थीं, जितनी अब हैं। अब किसी भी विभाग में देख लीजिए, महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं।'

Keywords : Anushka Sharma, Bollywood, Sultan, salman khan, Bollywood Actress, Upcoming Movie, Self made


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

सिनेमा का भविष्य इंटरनेट फिल्में हैं : कंगना - Internet is the future of cinema : kangna ranaut


हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लगता है कि इंटरनेट के लिए बनने वाली फिल्में सिनेमा का भविष्य होंगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को पता है कि सिनेमा का भविष्य इंटरनेट फिल्में हैं क्योंकि ढाई घंटे की फिल्में भविष्य नहीं हैं। भविष्य ऑनलाइन फिल्में हैं। जितनी जल्दी हम यह समझ लें, उतनी जल्द हम तारतम्य स्थापित कर लेंगे। हम बाकी दुनिया से पीछे नहीं होंगे।'

अभिनेत्री यहां फिल्मकार शिरीष कुंदर की शॉर्ट फिल्म ‘कृति’ के लांच के मौके पर बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वह शॉर्ट फिल्म में काम करना चाहती हैं लेकिन वह ‘कृति’ की तरह ही प्रभावशाली होनी चाहिए क्योंकि शॉर्ट फिल्म में प्रेम कहानी या जिंदगी के किसी और पहलू का नहीं उठाया जा सकता। उसमें कुछ ऐसी बात हो जो अपना प्रभाव छोड़े। ‘कृति’ एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म है। 18 मिनट की फिल्म में मनोज वाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा मुख्य किरदारों में हैं। यह एक किरदार के जहन की जटिलताओं पर प्रकाश डालती है।

Keywords : कंगना रनौत, इंटरनेट फिल्म, शॉर्ट फिल्म, Kangna Ranaut, Internet Film, short film, short film kriti, Bollywood, Bollywood Actress, Bollywood Upcoming movie,




मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

फिल्म 'मोहनजोदड़ो' का मोशन पोस्टर रिलीज - Watch the mohenjo daro motion poster


बॉलीवुड अभिनेता  रितिक रोशन के फिल्म 'मोहनजोदड़ो' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. पीरियड ड्रामा फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की पहली झलक रितिक ने ट्विटर पर शेयर किया था.

इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े भी हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर धमाकेदार है. यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा लव-स्टोरी है. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया हैं. इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर और आशुतोष गोवारिकर की पत्नी सुनीता गोवारिकर हैं. फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. यह फिल्म सिंधू घाटी सभ्यता पर आधारित है. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.

Keywords :  रितिक रोशन, मोहनजोदड़ो, मोशन पोस्टर, बॉलीवुड, Mohenjo Daro, Hrithik roshan, mohenjo daro motion poster, upcoming film, hrithik roshan twitter, bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

वायरल हो रही है स्टंट वीमेन गीता टंडन की कहानी - Inspirational journey of geeta tandon



बॉलीवुड में स्टंट तो काफी  होते है लेकिन इनको करने के लिए अभिनेता अभिनेत्री के जगह पर स्टंट मेन और स्टंट -वीमेन होते है . स्टंट-मेन के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन यह एक स्टंट वीमेन की कहानी है . गीता टंडन बॉलीवुड की सबसे कामयाब स्टंट-वि‍मेन में से एक हैं. 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दीपिका पादुकोण और 'सिंघम' में करीना कपूर खान के लिए स्टंट कर चुकीं गीता, रि‍यल लाइफ में भी किसी हीरो से कम नहीं हैं. एक सामान्य से परिवार में जन्मीं गीता की शादी 15 साल की उम्र में ही हो गई थी. वो एक आदर्श बीवी बनने के लिए भी तैयार थीं लेकिन शादी उनके लिए अपमान का घूंट बनकर रह गई.

हर दिन शाम ढलते ही वो सहम जातीं. इंतजार करतीं कि रात खत्म कब होगी. हर रात उनका पति शराब पीकर आता और मारता... गीता ने सोचा बच्चा हो जाएगा तो हालात बदल जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उनका पति रोज उन्हें मारता, उनके बाल खींचता, दांतों से काटता और घर के दूसरे सदस्य, सभी दूर खड़े होकर तमाशा देखते.

एक दिन तो खुद उनकी सास ने अपने बेटे से कहा कि इसके कपड़े फाड़कर इसका रेप कर दो, अक्ल ठिकाने आ जाएगी. फिर एक दिन उन्होंने घर छोड़ दिया.

पति हाथ में तलवार लेकर उनका पीछा कर रहा था और वो एक बच्चे को गोद में लिए और एक का हाथ पकड़कर भागी जा रही थीं. इसके बाद वो अपनी बहन के घर पहुंचीं लेकिन वहां से भी जाना पड़ा. चार दिन गुरूद्वारे में बिताए. कुछ ऐसी जगहों से भी सामना हुआ जहां घंटों के हिसाब से शरीर की बोली लगाई जाती थी.

इतना सबकुछ सहने के बाद भी गीता टूटी नहीं. उन्होंने खुद से ही ये वादा कर रखा था कि जब तक मरने वाली हालत न हो जाए वो वेश्यावृत्ति के दलदल में नहीं कूदेंगी और फिर आगे क्या हुआ खुद देखिये ...


Keywords :  Bollywood , Bollywood News, Bollywood Stuntwoman, Geeta Tandon, Kareena Kapoor, Deepika Padukone, naari shakti

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

रितेश - जेनेलिया के घर फिर नए मेहमान का आगमन - Riteish-Genelia Deshmukh blessed with a baby boy





बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया के घर एक बार फिर से ख़ुशी का माहौल है . इस ख़ुशी माहौल का कारण है जेनेलिया का दुबारा माँ बनना . उन्होंने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है. बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशुमख फिर से पापा बन गए हैं. रितेश-जेनेलिया का दो साल का बेटा रियान भी है. रितेश ने ट्विटर पर इस खुशखबरी का ऐलान किया.

रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बड़े बेटे रियान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी आई और बाबा ने मुझे छोटा भाई गिफ्ट किया है. अब मेरे सारे खिलौने उसके हैं. लव रियान.'

Keywords : Blessed baby boy, Genelia, Riteish Deshmukh, Riaan, bollywood, riaan riteish deshmukh, baby bump genelia

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

'सुल्तान' का पहला गाना रिलीज - Watch First song of film Sultan

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान'  के ट्रेलर के धमाल मचाने के बाद फिल्म का पहला गाना लॉन्च कर दिया गया है। यश राज फिल्म्स द्वारा सोमवार को यू-ट्यूब पर 'सुल्तान' का पहला गाना अपलोड किया गया। वैसे फिल्म तो जुलाई में रिलीज होने वाली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से ही 'सुल्तान' चर्चा में है। मंगलवार को सलमान ने ट्विटर पर फिल्म के गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'देखो सुल्तान का पहला सॉन्ग'। सुल्तान अली खान (रेसलर) अपने सपनों में आरफा (अनुष्का शर्मा) को रंग-बिरंगे कपड़ों में डांस करते देखता है। यह 'सुल्तान' का पहला गाना है जिसे रिलीज किया गया है। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।


हाल ही में बादशाह के कुछ गीत खासे लोकप्रिय रहे हैं। ऐसे ही एक गीत को विशाल डडलानी, इशिता और शाल्मली खोलगडे ने बादशाह के साथ मिलकर इस एनर्जी से भरे गीत को अपनी आवाज दी है। 'बेबी को बॉस पसंद है' साल 2016 के पॉपुलर सॉन्ग्स में शुमार होने के लिए तैयार हैं। सुपरस्टार सलमान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माए इस गीत को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।

Keywords :  सुल्तान, पहला गाना, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, Sultan, The first song, Salman Khan, Anushka Sharma, Bollywood, upcoming movie

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

जमीन से 30,000 फुट ऊपर मनाया तीसरा जन्‍मदिन - Abram khan turns 3



बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का आज तिन साल के हो गए . सबसे दिलचस्प बात ये है की अबराम का  तीसरा जन्‍मदिन जमीन से 30,000 फुट ऊपर फ्लाइट में मनाया गया है. अबराम अपने डैड के साथ करण जौहर के बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए लंदन में थे और अब वे भारत लौट आये हैं. शाहरुख ने अबराम की एक तसवीर शेयर की है जिसमें वे फ्लाइट में हैं. अबराम ने अपने पापा की तरह अपनी क्‍यूटनेस से फैंस का दिल जीता है. शाहरुख ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो लंदन से भारत लौट रहे हैं और प्‍लेन में ही अबराम का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख ने प्‍लेन में ही अबराम और सुहाना की एक तसवीर क्लिक कर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

शाहरुख अबराम की तसवीरें लगातार सोशल साइट पर अपडेट करते रहते हैं. हाल ही में करण की पार्टी से अबराम की कछ प्‍यारी-प्‍यारी तसवीरें अपलोड की गई थी. शाहरुख और अबराम की मस्‍ती क्रिकेट के मैदान में भी देखी गई है. आपको बता दें अबराम का जन्‍म 27 मई 2013 को सेरोगेसी से हुआ है. शाहरुख के दो बच्‍चे आर्यन और सुहाना भी हैं. आर्यन ने हाल ही में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और सुहाना 16 साल की हो गई है. हाल ही में शाहरुख ने दोनों के साथ एक तसवीर शेयर की थी और लिखा था कि अब बच्‍चे बडे हो गये हैं.

Keywords : abram khan turns 3, Shahrukh Khan, abram birthday pic,s, aryan khan, Bollywood, Birthday 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

मनोज, नवाजुद्दीन, इरफान से जलते है नसीरुद्दीन - Naseeruddinv envious of Nawazuddin , Manoj and Irrfan


पद्मभूषण से सम्मानित अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी और इरफान खान जैसे अभिनेताओं से ईष्या होती है, क्योंकि वे काफी कुशल कलाकार हैं। इस देश में बेहतरीन कलाकारों की कोई कमी नहीं हैं।

अपनी आने वाली फिल्म 'वेटिंग' के प्रचार के लिए दिल्ली आए नसीरुद्दीन ने बताया, 'मुझे नवाजुद्दीन, बाजपेयी, इरफान से जलन होती है। वे काफी कुशल कलाकार हैं। अरशद वारसी और विजय राज जैसे कलाकार दुनिया में सबसे अच्छे अभिनेताओं की बराबरी पर हैं।' नसीरुद्दीन ने कहा, 'जिन्हें मैंने अभी तक देखा है, उनमें से नवाजुद्दीन सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं और मुझे उनसे जलन होती है। काश मैं भी उनके जितनी उम्र में इतना अच्छा अभिनेता होता।' दिग्गज अभिनेता ने कहा कि मनोज और कल्कि कोचलिन में इतनी क्षमता है कि एक दिन वह अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ेंगे। नसीरुद्दीन से जब उनकी नजर में एक कमर्शियल फिल्मों के अभिनेताओं के बारे में पूछा गया, तो इस पर भी उन्होंने नवाजुद्दीन का ही नाम लिया। उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन ने 'बजरंगी भाईजान' से ही सुर्खियां हासिल कर ली थीं, तो फिर वह कमर्शियल अभिनेता क्यों नहीं हो सकते।


जीवन के दो अलग पृष्ठभूमियों से आए दो अनजान लोगों की कहानी दर्शाने वाली नसीरुद्दीन की फिल्म 'वेटिंग' 27 मई को रिलीज होगी।

Keywords : नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, मनोज बाजपेयी, इरफान खान, वेटिंग, Bollywood, Bollywood News,  Naseeruddin Shah, nawazudddin siddiqui, Manoj Bajpayee, Irrfan Khan, Waiting

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

सलमान खान लेंगे लूलिया संग 'सात फेरे' - Salman Khan Lulia Vantur wedding


बॉलीवुड के सबसे योग्‍य 'कुंवारे' सलमान खान की शादी की चर्चा इन दिनों चारों ओर है. बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी अटकलें तेज है कि सलमान खान साल के अंत यानी दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ शादी के बंधन में बंध जायेंगे. टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने इस बाबत एक खर छापी है जिसके अनुसार सलमान के परिवारवालों ने शादी की तारीख लगभग तय ली है.

संभवत: यह तारीख 27 दिसंबर होगी इसी दिन सुपरस्‍टार सलमान खान का जन्‍मदिन भी है. मीडिया की माने तो सलमान आजकल अपनी कथित गर्लफ्रेंड और रोमनियाई टीवी प्रेजेंटर लूलिया वंतूर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि सलमान खान की गर्लफ्रेंज यूलिया वंतूर पहले से ही शादीशुदा है. पिछले दिनों प्रीति जिंटा के शादी के रिसेप्शन में सलमान का लूलिया संग आना इस गॉसिप को और तूल देने जैसा साबित हुआ है.

गौरतलब है कि सलमान और लूलिया की मुलाकात फिल्‍म 'एक था टाइगर' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के करीब होने की खबरें आने लगी. अब दोनों की शादी की खबरें आ रही है. कई बार लूलिया सलमान की फैमिली के साथ नजर आ चुकी हैं. पूरी फैमिली के साथ डिनर करती लूलिया की तसवीर हाल ही में सामने आई थी. वहीं सलमान ने शादी को लेकर कोई ऑफिशियली अनांसमेंट नहीं की है.

Keywords : Salman Khan, Lulia Vantur , wedding date, Bollywood, Bollywood News, Bollywood Actor,


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

दिल से निकली एक बहुत ईमानदार फिल्म है - Aishwarya Rai Bachchan at sarbjit premiere



बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि ‘सरबजीत' को बनाते वक्त सरबजीत के परिवार की संवेदना और भावनाओं को ध्यान में रखा गया था. ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा आतंकवाद और जासूसी के दोषी ठहराए गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है. 

पाकिस्तान की एक जेल में साथी कैदी के हमले में उनकी मौत हो गई थी. 'सरबजीत' के प्रीमियर के मौके पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हम हमेशा दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं. हमें आज इस बात की खुशी है कि यह (फिल्म) आप लोगों के लिए रिलीज हो गई है. हम उम्मीद करते हैं कि आप टीम की कोशिशों की सरहाना करेंगे.' 

उन्होंने कहा, ‘यह दिल से निकली एक बहुत ईमानदार फिल्म है. एक टीम के तौर पर, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि इस फिल्म को विषय और परिवार के सदस्यों की भावनाओं को ध्यान में रखकर पूरी संवेदशीलता से बनाया गया है.' 

उत्तर प्रदेश में फिल्म को कर मुक्त करने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया. फिल्‍म में रणदीप हुड्डा और रिचा चड्ढा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सरबजीत का किरदार रणदीप हु्ड्डा ने निभाया है.

Keywords : Sarbjit , Aaishwarya Rai Bachchan , Randeep Hooda , Omung Kumar , Richa Chaddha , Bollywood, up coming movie
मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

जाने क्यों हीरोइन बनना चाहते हैं इरफान खान - Irrfan khan says i will play heroine in a film

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट केवल ऐसी फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं जिसमें वह सिंगल लीड रोल में हों. कंगना ने एक्टर इरफान खान के साथ 'डिवाइन लवर्स' में काम करने से इसी आधार पर इनकार कर दिया है, जिसपर इरफान ने चुटकी ली है.

कंगना के साथ काम करने का मौका न मिल पाने के सवाल पर इरफान ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मैं उनके साथ 'डिवाइन लवर्स' में काम कर पाऊंगा या नहीं. कंगना इतनी ऊपर उठ चुकी हैं कि मैं उनके साथ तभी काम कर पाऊंगा, अगर मैं उनके साथ एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करना चाहूं. इसलिए अगर मुझे कोई ऐसी कहानी मिलती है, जिसमें वह एक्टर और मैं एक्ट्रेस का किरदार निभाऊं तो मैं उसमें जरूर काम करूंगा.'

बता दें कि कंगना ने निर्देशक साई कबीर की फिल्म 'डिवाइन लवर्स' में यह कहकर काम करने से इनकार कर दिया कि वह सिंगल लीड रोल ही करना चाहती हैं. अब इस फिल्म में कंगना की जगह जरीन खान नजर आएंगी.

Keywords : bollywood, Irrfan Khan, heroine, Kangana Ranaut, hero, Divine Lovers

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

सनी लियान की फिल्मो में नहीं होगा किसिंग सीन - Sunny leone in a film make sure theres no kissing involved

सनी लियान के फैसले से इनदिनों फिल्म निर्माता बड़ी दुविधा में पड़ गए हैं और ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि वजह ही कुछ ऐसी है. दरअसल सनी लियोन ने हाल ही में अपने फिल्म कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन ना करने का एक नियम शामिल कर दिया है.

सनी के मुताबिक वह फिल्म में उसी इंटीमेट सीन को फिल्माने के लिए हां कहेंगी जिसमें कोई भी किसिंग सीन शामिल ना हो. वैसे भी सनी लियोन अपनी पिछली रिलीज हुई कई फिल्मों में किस करती नजर नहीं आईं हैं. बात करें फिल्म 'एक पहली लीला', 'कुछ कुछ लोचा', 'मस्तीजादे' और हाल ही में रिलीज हुइ फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' में भी सनी लिप लॉकिंग करती नजर नहीं आईं थीं. सनी आखि‍री बार साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में किस करती नजर आईं थी. इस फिल्म के बाद सनी ने ज्यादातर A रेटिड फिल्में ही कीं लेकिन बिना किसिंग सीन के.

अब सनी का यह नया रूल वाकई डायरेक्टर्स के लिए परेशानी की बात बन गया हैं क्योंकि इनदिनों ज्यादातर फिल्मों में किसिंग सीन्स को शामिल किया जाता है. लेकिन सनी को साइन करने से पहले अब डायरेक्टर्स को अपनी स्क्र‍िप्ट से किस सीन को हटाना होगा.

Keywords : Bollywood, Bopllywood news, Sunny Leone Kiss, Sunny Leone new rule, Sunny leone say no Kiss, सनी लियोन किस,  सनी लियोन फिल्म कॉन्ट्रैक्ट, बॉलीवुड

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर