Home » , , , , , » सलमान खान लेंगे लूलिया संग 'सात फेरे' - Salman Khan Lulia Vantur wedding

सलमान खान लेंगे लूलिया संग 'सात फेरे' - Salman Khan Lulia Vantur wedding


बॉलीवुड के सबसे योग्‍य 'कुंवारे' सलमान खान की शादी की चर्चा इन दिनों चारों ओर है. बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी अटकलें तेज है कि सलमान खान साल के अंत यानी दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ शादी के बंधन में बंध जायेंगे. टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने इस बाबत एक खर छापी है जिसके अनुसार सलमान के परिवारवालों ने शादी की तारीख लगभग तय ली है.

संभवत: यह तारीख 27 दिसंबर होगी इसी दिन सुपरस्‍टार सलमान खान का जन्‍मदिन भी है. मीडिया की माने तो सलमान आजकल अपनी कथित गर्लफ्रेंड और रोमनियाई टीवी प्रेजेंटर लूलिया वंतूर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि सलमान खान की गर्लफ्रेंज यूलिया वंतूर पहले से ही शादीशुदा है. पिछले दिनों प्रीति जिंटा के शादी के रिसेप्शन में सलमान का लूलिया संग आना इस गॉसिप को और तूल देने जैसा साबित हुआ है.

गौरतलब है कि सलमान और लूलिया की मुलाकात फिल्‍म 'एक था टाइगर' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के करीब होने की खबरें आने लगी. अब दोनों की शादी की खबरें आ रही है. कई बार लूलिया सलमान की फैमिली के साथ नजर आ चुकी हैं. पूरी फैमिली के साथ डिनर करती लूलिया की तसवीर हाल ही में सामने आई थी. वहीं सलमान ने शादी को लेकर कोई ऑफिशियली अनांसमेंट नहीं की है.

Keywords : Salman Khan, Lulia Vantur , wedding date, Bollywood, Bollywood News, Bollywood Actor,


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.