Home » , , , , , , » जमीन से 30,000 फुट ऊपर मनाया तीसरा जन्‍मदिन - Abram khan turns 3

जमीन से 30,000 फुट ऊपर मनाया तीसरा जन्‍मदिन - Abram khan turns 3



बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का आज तिन साल के हो गए . सबसे दिलचस्प बात ये है की अबराम का  तीसरा जन्‍मदिन जमीन से 30,000 फुट ऊपर फ्लाइट में मनाया गया है. अबराम अपने डैड के साथ करण जौहर के बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए लंदन में थे और अब वे भारत लौट आये हैं. शाहरुख ने अबराम की एक तसवीर शेयर की है जिसमें वे फ्लाइट में हैं. अबराम ने अपने पापा की तरह अपनी क्‍यूटनेस से फैंस का दिल जीता है. शाहरुख ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो लंदन से भारत लौट रहे हैं और प्‍लेन में ही अबराम का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख ने प्‍लेन में ही अबराम और सुहाना की एक तसवीर क्लिक कर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

शाहरुख अबराम की तसवीरें लगातार सोशल साइट पर अपडेट करते रहते हैं. हाल ही में करण की पार्टी से अबराम की कछ प्‍यारी-प्‍यारी तसवीरें अपलोड की गई थी. शाहरुख और अबराम की मस्‍ती क्रिकेट के मैदान में भी देखी गई है. आपको बता दें अबराम का जन्‍म 27 मई 2013 को सेरोगेसी से हुआ है. शाहरुख के दो बच्‍चे आर्यन और सुहाना भी हैं. आर्यन ने हाल ही में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और सुहाना 16 साल की हो गई है. हाल ही में शाहरुख ने दोनों के साथ एक तसवीर शेयर की थी और लिखा था कि अब बच्‍चे बडे हो गये हैं.

Keywords : abram khan turns 3, Shahrukh Khan, abram birthday pic,s, aryan khan, Bollywood, Birthday 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.