Home » , , , , , » 'सुल्तान' का पहला गाना रिलीज - Watch First song of film Sultan

'सुल्तान' का पहला गाना रिलीज - Watch First song of film Sultan

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान'  के ट्रेलर के धमाल मचाने के बाद फिल्म का पहला गाना लॉन्च कर दिया गया है। यश राज फिल्म्स द्वारा सोमवार को यू-ट्यूब पर 'सुल्तान' का पहला गाना अपलोड किया गया। वैसे फिल्म तो जुलाई में रिलीज होने वाली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से ही 'सुल्तान' चर्चा में है। मंगलवार को सलमान ने ट्विटर पर फिल्म के गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'देखो सुल्तान का पहला सॉन्ग'। सुल्तान अली खान (रेसलर) अपने सपनों में आरफा (अनुष्का शर्मा) को रंग-बिरंगे कपड़ों में डांस करते देखता है। यह 'सुल्तान' का पहला गाना है जिसे रिलीज किया गया है। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।


हाल ही में बादशाह के कुछ गीत खासे लोकप्रिय रहे हैं। ऐसे ही एक गीत को विशाल डडलानी, इशिता और शाल्मली खोलगडे ने बादशाह के साथ मिलकर इस एनर्जी से भरे गीत को अपनी आवाज दी है। 'बेबी को बॉस पसंद है' साल 2016 के पॉपुलर सॉन्ग्स में शुमार होने के लिए तैयार हैं। सुपरस्टार सलमान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माए इस गीत को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।

Keywords :  सुल्तान, पहला गाना, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, Sultan, The first song, Salman Khan, Anushka Sharma, Bollywood, upcoming movie

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.