![]() |
| shahrukh khan |
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फिल्मकार तरुण मनसुखानी को अनोखा काम सौंपा है। शाहरुख ने तरुण को फ्रेंच फिल्म हार्ट ब्रेकर के आधार पर स्क्रिप्ट लिखने को कहा है। इस फ्रेंच फिल्म का निर्देशन पास्कल चाउमिल ने किया था।
सूत्रों की मानें तो तरुण अपने इस नए काम को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस काम को पाकर वह खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि शाहरुख ने उन पर भरोसा किया और उन्हें स्क्रिप्ट लिखने की जिम्मेदारी दी। स्क्रिप्ट पसंद आने पर शाहरुख फिल्म बनाने का फैसला ले सकते हैं। तरुण शाहरुख की कई फिल्मों कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो तरुण अपने इस नए काम को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस काम को पाकर वह खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि शाहरुख ने उन पर भरोसा किया और उन्हें स्क्रिप्ट लिखने की जिम्मेदारी दी। स्क्रिप्ट पसंद आने पर शाहरुख फिल्म बनाने का फैसला ले सकते हैं। तरुण शाहरुख की कई फिल्मों कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।


hi. the post is quite interesting to know. anything srk does is quite a deal.
ReplyDeletewill be back for updates.
Bollywood Gossip