Home » » तो जेल की सलाखों के पीछे होते कुणाल कपूर

तो जेल की सलाखों के पीछे होते कुणाल कपूर


कुणाल कपूर ने फिल्म 'डॉन 2' की शूटिंग से एक छोटा सा ब्रेक लिया है। इस ब्रेक के दौरान कुणाल यूरोप के टूर पर हैं लेकिन एक घटना के बाद वे लगभग सलाखों के पीछे डाल ही दिए गए थे!

कुणाल एक अच्छे स्काय डाइवर हैं और हर कोई अच्छी तरह से उनके एडवेंचर्स साइड के बारे में जानता है। कुणाल के स्थानीय मित्रों ने उन्हें बेस जंपिंग के लिए राजी कर लिया।

बेस जंपिंग विशेष रूप से खतरनाक खेल है, पूर्व में भी इस खेल के दौरान कई गंभीर दुर्घटनाएं हों चुकीं हैं। कई देशों में यह प्रतिबंधित भी है।

हालांकि, कुणाल और उनके दोस्तों बेस जंपिंग के लिए ग्रामीण इलाकों में एक ऊंची चट्टान पर गहुंच गए और जब वे छलांग लगाने के लिए तैयार थे तभी स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई।

पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तब पता चला कि वे इस बात से अनजान हैं कि जिस क्षेत्र में वे खेल के लिए गए थे वहां इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उसके बाद कुणाल और उनके दोस्तों को पुलिस ने थोड़े समय के बाद बिना कोई चेतावनी दिए छोड़ दिया।

इस घटना को याद करते हुए कुणाल ने कहा, "हम कुछ भी गैरकानूनी नहीं कर रहे थे। यह सब केवल गलत जगह पर गलत समय पर हो गया, बस!"
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.