
लारा दत्ता और महेश भूपति के बारे में कई बातें कहीं जा रहीं हैं। पहले यहां अफवाहें आईं कि उनकी शादी मुश्किल में है और अब यह बात सामने आ रही है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं।
अगर सूत्रों की मानें तो लारा दत्ता प्रेगनेंट हैं। लारा ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। वे न तो 'हां' कह रहीं हैं और न वह 'नहीं' ही कह रहीं हैं।
अगर ऐसी बातें झूठी होती हैं तो एक्टर मीडिया या सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (ट्विटर) के माध्यम से अपनी बात सामने रखते हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लारा ने अभी तक ऐसा कुछ भी कि नहीं किया है।
शिल्पा शेट्टी ने उनके प्रेगनेंट होने की अफवाहें शुरू होते ही इसका खंडन कर दिया। सूत्रों के अनुसार लारा की चुप्पी उनके प्रेगनेंट होने की पुष्टि करता है।
एक अन्य सूत्र ने बताया कि लारा वास्तव में गर्भवती है, लेकिन इसकी पुष्टि तीन महीने के बाद ही हो पाएगी। वैसे इन खबरों को तब और बल मिला जब लारा अपने चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गईं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.