Home » » एक और खान ने उतारी बॉलीवुड के 3 खानों की नकल

एक और खान ने उतारी बॉलीवुड के 3 खानों की नकल


युवा अभिनेता इमरान खान ने बॉलीवुड के तीन खान सितारों आमिर, सलमान और शाहरुख को अपनी आने वाली फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में अनूठे ढंग से श्रद्धांजलि दी है।

इमरान 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के शीर्षक गीत में इन तीनों खान सितारों के लोकप्रिय गीतों पर उनके नृत्य की नकल करते दिखेंगे। वह आमिर के 'पाठशाला', सलमान के 'मुन्नी' और शाहरुख के 'छैय्यां छैय्यां' गीत पर किए गए नृत्य की नकल करेंगे।

इस गीत की शूटिंग मुम्बई, दिल्ली और देहरादून में हुई है। यशराज बैनर की इस फिल्म में इमरान के साथ कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है।

फिल्म में इमरान अपने भाई के लिए आदर्श दुल्हन की खोज में रहते हैं। वह एक हवाईअड्डे पर अपने मामा आमिर की नकल करते हैं। वह आमिर के 'रंग दे बसंती' के 'पाठशाला' गीत जैसा नृत्य करते हैं।

वह सड़क पर सलमान की सफलतम फिल्म 'दबंग' के गीत 'मुन्नी बदनाम' के नृत्य की नकल करते हैं। यही नहीं उन्होंने शाहरुख के 'दिल से' के 'छैय्यां छैय्यां' गीत की नकल के लिए एक रेलगाड़ी के ऊपर भी शूटिंग की है।

'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में पाकिस्तानी अभिनेता-संगीतकार अली जफर ने भी अभिनय किया है। फिल्म नौ सितम्बर को प्रदर्शित होगी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.