Home » , » कानून की धज्जियां उड़ा, कैट-ऋतिक को लेकर हो गईं फुर्र

कानून की धज्जियां उड़ा, कैट-ऋतिक को लेकर हो गईं फुर्र


कानून सबसे ऊपर होता है मगर लगता है कैटरीना कैफ को यह बात नहीं मालूम|कैट ने मुंबई की फिल्मसिटी की सड़कों पर जमकर रॉयल एनफील्ड बाइक चलाई और कानून भी तोड़ा|

कैट ने अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा' को प्रमोट करने के लिए सड़क पर खुल्लम खुल्ला बाइक चलाई|

वैसे कैट अकेली नहीं थी उन्होंने अपने को स्टार ऋतिक रोशनको बाइक राइड का मजा दिलाया|कैटरीना बाइक चला रही थीं और ऋतिक उनके पीछे बैठे हुए थे|वैसे देखा जाए तो दोनों ने ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया|

कैट के पास बाइक चलने का वैध लाइसेंस नहीं है और न ही उन्होंने हेलमेट लगाई| वहीं बाइक में पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना जरुरी होता है मगर ऋतिक ने भी हेलमेट नहीं पहना था|

एक वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि फ़िल्मी सितारे आम जनता और उनके फैंस के लिए उदाहरण पेश करते हैं|ऐसे में अगर वही कानून तोड़ेंगे तो फिर आम जनता क्या करेगी|

वहीं कैट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा कि उनके पास नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ड्राइविंग लाइसेंस हैं इसलिए वह फिल्म में भी बाइक चला पाईं|

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी ने इस तरह से कानून तोड़ा हो|इससे पहले दिल्ली में अभिनेत्री गुल पनाग पर गाड़ी चलाते समय हेलमेट न पहनने की वजह से जुर्माना लगा था
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.