बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया के घर एक बार फिर से ख़ुशी का माहौल है . इस ख़ुशी माहौल का कारण है जेनेलिया का दुबारा माँ बनना . उन्होंने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है. बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशुमख फिर से पापा बन गए हैं. रितेश-जेनेलिया का दो साल का बेटा रियान भी है. रितेश ने ट्विटर पर इस खुशखबरी का ऐलान किया.
रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बड़े बेटे रियान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी आई और बाबा ने मुझे छोटा भाई गिफ्ट किया है. अब मेरे सारे खिलौने उसके हैं. लव रियान.'
Keywords : Blessed baby boy, Genelia, Riteish Deshmukh, Riaan, bollywood, riaan riteish deshmukh, baby bump genelia
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.