Home » , , , , , » जाने क्यों हीरोइन बनना चाहते हैं इरफान खान - Irrfan khan says i will play heroine in a film

जाने क्यों हीरोइन बनना चाहते हैं इरफान खान - Irrfan khan says i will play heroine in a film

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट केवल ऐसी फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं जिसमें वह सिंगल लीड रोल में हों. कंगना ने एक्टर इरफान खान के साथ 'डिवाइन लवर्स' में काम करने से इसी आधार पर इनकार कर दिया है, जिसपर इरफान ने चुटकी ली है.

कंगना के साथ काम करने का मौका न मिल पाने के सवाल पर इरफान ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मैं उनके साथ 'डिवाइन लवर्स' में काम कर पाऊंगा या नहीं. कंगना इतनी ऊपर उठ चुकी हैं कि मैं उनके साथ तभी काम कर पाऊंगा, अगर मैं उनके साथ एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करना चाहूं. इसलिए अगर मुझे कोई ऐसी कहानी मिलती है, जिसमें वह एक्टर और मैं एक्ट्रेस का किरदार निभाऊं तो मैं उसमें जरूर काम करूंगा.'

बता दें कि कंगना ने निर्देशक साई कबीर की फिल्म 'डिवाइन लवर्स' में यह कहकर काम करने से इनकार कर दिया कि वह सिंगल लीड रोल ही करना चाहती हैं. अब इस फिल्म में कंगना की जगह जरीन खान नजर आएंगी.

Keywords : bollywood, Irrfan Khan, heroine, Kangana Ranaut, hero, Divine Lovers

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.