Recent Movies
Showing posts with label सोनाक्षी सिन्हा. Show all posts
Showing posts with label सोनाक्षी सिन्हा. Show all posts

रिलीज हुआ फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर - Akira first poster released



सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा कोंकणा सेन शर्मा और अनुराग कश्यप भी नजर आएंगे. फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होगी. अकीरा तमिल फिल्म मौना गुरु (2011) की रीमेक है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक्शन सीन भी करती दिखेंगी जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. वैसे भी फिल्म के पोस्टर से उनके तेवर जाहिर हो गए हैं. फिल्म की पंच लाइन हैः ये खामोश नहीं रहेगी. हालही में सोनाक्षी सिन्हा ने  IIFA में सिरकत की थी .

Keywords : akira, first poster, Released, out now ,Bollywood, Bollywood News, Upcoming movie, Sonakshai sinha, Bollywood Dabang Girl,  सोनाक्षी सिन्हा, अकीरा,

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

जाने क्यों लगा सोनाक्षी सिन्हा के परिवार को झटका , Sonakshi Sinha 's family felt shock! why ?

बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के परिवार को उस समय झटका लगा जब उन्हें पता चला की उनके किसी रिस्तेदार की दिल्ली में मौत हो गई है .
           शत्रुघ्न सिन्हा के भाई की पत्नी शीला सिन्हा जो दिल्ली में रहती थी उनकी डेड बॉडी सेल्लिंग फैन में लटकी ही मिली .  शत्रुघ्न सिन्हा के भाई  और शीला सिन्हा के पति विदेश में सेटल हो गए है , शीला सिन्हा के बच्चे अलग अलग सहरो में रहते है , शीला सिन्हा दिल्ली में अकेली रहती थी . असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के परमिशन से उनके घर के मैन गेट तो तोड़ कर घर के अंदर गए . सूत्रों के द्वारा पता चला की शीला सिन्हा को मरे लगभग 7 दिन हो गए . पोलिस इसकी इन्वेस्टीगेशन कर रही है . इस खबर से सिन्हा परिवार शोकाकुल है .


Keywords : सोनाक्षी सिन्हा , Sonakshi Sinha , Sinha 's family,  family, shock, Bollywood, Bollywood news, Shatrughan Sinha, Sheela Sinha, Delhi polish

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर