सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा कोंकणा सेन शर्मा और अनुराग कश्यप भी नजर आएंगे. फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होगी. अकीरा तमिल फिल्म मौना गुरु (2011) की रीमेक है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक्शन सीन भी करती दिखेंगी जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. वैसे भी फिल्म के पोस्टर से उनके तेवर जाहिर हो गए हैं. फिल्म की पंच लाइन हैः ये खामोश नहीं रहेगी. हालही में सोनाक्षी सिन्हा ने IIFA में सिरकत की थी .
Keywords : akira, first poster, Released, out now ,Bollywood, Bollywood News, Upcoming movie, Sonakshai sinha, Bollywood Dabang Girl, सोनाक्षी सिन्हा, अकीरा,