Recent Movies
Showing posts with label first poster. Show all posts
Showing posts with label first poster. Show all posts

रिलीज हुआ फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर - Akira first poster released



सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा कोंकणा सेन शर्मा और अनुराग कश्यप भी नजर आएंगे. फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होगी. अकीरा तमिल फिल्म मौना गुरु (2011) की रीमेक है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक्शन सीन भी करती दिखेंगी जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. वैसे भी फिल्म के पोस्टर से उनके तेवर जाहिर हो गए हैं. फिल्म की पंच लाइन हैः ये खामोश नहीं रहेगी. हालही में सोनाक्षी सिन्हा ने  IIFA में सिरकत की थी .

Keywords : akira, first poster, Released, out now ,Bollywood, Bollywood News, Upcoming movie, Sonakshai sinha, Bollywood Dabang Girl,  सोनाक्षी सिन्हा, अकीरा,

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

'सुल्तान का पहला दाव के साथ फिल्म 'सुल्तान' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ - Sultan first poster Release with his pehla daav

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का फर्स्ट पोस्टर  रिलीज़ हो गया है.  कुश्ती के मैदान में सलमान दोनों हाथो से मिट्टी उड़ाते हुए खड़े नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने इस पोस्टर को ट्विटर पर 'सुल्तान का पहला दाव' कैप्शन के साथ पोस्ट किया है

अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सलमान के अलावा अनुष्का शर्मा लीड भी रोल में हैं. यह फिल्म हरियाणा के पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है.

इस बार ईद पर बॉलीवुड के दो बड़े सितारे शाहरुख खान की 'रईस' और उनके दोस्त सलमान खान की 'सुल्तान' के एक साथ रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर घमासान होने के आसार हैं. लेकिन अब शाहरुख ने दोनों फिल्मों की रिलीज को आगे-पीछे करने का सुझाव दिया है ताकि दोनों फिल्में एक-दूसरे के बिजनेस को नुकसान नहीं पहुंचाए.

Keywords : Bollywood, Salman Khan, first poster, Sultan, Anushka Sharma

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

फिल्म 'सरबजीत' का पहला ऑफिशि‍यल पोस्टर को जारी - First poster of 'sarbjit' unveil

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को फिल्म 'सरबजीत' के पहले ऑफिशि‍यल पोस्टर को जारी किया.

उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है जिसकी पाकिस्तान की एक जेल में साथी कैदियों द्वारा किए गए हमले के बाद मृत्यु हो गई. बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में फिल्म निर्माता वासु भगनानी, भूषण कुमार और संदीप सिंह ने भी भाग लिया. इस दौरान अभिनेत्री रिचा चड्ढा भी मौजूद थीं.

ऐश्वर्या फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार अदा कर रहीं हैं. अमित शाह ने इस मौके पर फिल्म की टीम को बधाई दी.

Keywords : Aishwarya rai, amit shah, Daljeet Kaur, first poster, Movie, Sarabjit, sarabjit singh, upcoming film, ऐश्वर्या राय, अमित शाह, दलजीत कौर, बॉलीवुड, सरबजीत पोस्टर