Recent Movies
Showing posts with label released. Show all posts
Showing posts with label released. Show all posts

रिलीज हुआ फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर - Akira first poster released



सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा कोंकणा सेन शर्मा और अनुराग कश्यप भी नजर आएंगे. फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होगी. अकीरा तमिल फिल्म मौना गुरु (2011) की रीमेक है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक्शन सीन भी करती दिखेंगी जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. वैसे भी फिल्म के पोस्टर से उनके तेवर जाहिर हो गए हैं. फिल्म की पंच लाइन हैः ये खामोश नहीं रहेगी. हालही में सोनाक्षी सिन्हा ने  IIFA में सिरकत की थी .

Keywords : akira, first poster, Released, out now ,Bollywood, Bollywood News, Upcoming movie, Sonakshai sinha, Bollywood Dabang Girl,  सोनाक्षी सिन्हा, अकीरा,

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

फिल्म कैबरेट का गाना फिर तेरी बाहों में रिलीज़ - Phir Teri Baahon Mein From Richa Chadda's Cabaret Is Release

बॉलीवुड फिल्म कैबरेट का दूसरा गाना फिर तेरी बाहों में रिलीज़ हो गया है । इससे पहले इस फिल्म का पहला गाना  पानी पानी रिलीज़ हुआ था जो काफी सफल रहा है । पहले गाने के सफलता के बाद ऋचा चड्ढा अभिनीत इस फिल्म के निर्माताओं ने दूसरा गाना  रिलीज़ किया है।

 सोनू कक्कड़ द्वारा  गाया गया ये गीत फिर तेरी बाहों में एक अतिपरिचय का अनुभव करता है । फिल्म कैबरेट के इस गाने में  कौस्तव नारायण का म्यूजिक और नियोगी का  लिरिक्रस है ।

बॉलीवुड की इस फिल्म कैबरेट की प्रोडूसर और लेखिका पूजा बट्ट और भूषण  कुमार है  ।





Keywords : Bollywood, Paani Paani,  Richa Chadda ,Cabaret ,released , Phir Teri Baahon Mein, Upcoming Movie
मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर