Home » » सबसे बड़े सपुरस्टारऔर एक नए स्टार में तुलना बेईमानी है-Tiger Shroff In Baaghi

सबसे बड़े सपुरस्टारऔर एक नए स्टार में तुलना बेईमानी है-Tiger Shroff In Baaghi


अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' में टाइगर श्रॉफ ने दर्शकों को अपने डांस और एक्शन से प्रभावित किया था। अब वे नई फिल्म 'बागी' में अपनी उसी टीम (निर्माता साजिद नाडियादवाला और निर्देशक शब्बीर खान) के साथ आ रहे हैं।  मैं बहुत खुश हूं कि साजिद सर और शब्बीर सर ने मुझे फिर से लिया। वे शानदार जीत का फॉर्मूला हैं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा ताकि उन्हें नीचा ना देखना पड़े। मैंने सच में फिल्म के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। बाकी तो जनता के हाथ में है। अगर दर्शकों ने 'हीरोपंती' को पसंद किया है तो निश्चित तौर पर 'बागी' को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। 1990 की फिल्म 'बागी' में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।  मैंने मूल 'बागी' नहीं देखी है। मैं जानता हूं कि सलमान सर और मेरे बीच में तुलना होगी। लेकिन इन दिनों वे हमारे देश के सबसे बड़े सपुरस्टार हैं और मैं नया हूं। ऐसे में हमारे बीच में तुलना बेमानी होगी। मैं वह सब कुछ करूंगा जिससे मेरी टीम को नीचा ना देखना पड़े। 


सबसे बड़े सपुरस्टारऔर एक नए स्टार में तुलना बेईमानी है-Tiger Shroff In Baaghi
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.