बॉलीवुड फिल्म कैबरेट का दूसरा गाना फिर तेरी बाहों में रिलीज़ हो गया है । इससे पहले इस फिल्म का पहला गाना पानी पानी रिलीज़ हुआ था जो काफी सफल रहा है । पहले गाने के सफलता के बाद ऋचा चड्ढा अभिनीत इस फिल्म के निर्माताओं ने दूसरा गाना रिलीज़ किया है।
सोनू कक्कड़ द्वारा गाया गया ये गीत फिर तेरी बाहों में एक अतिपरिचय का अनुभव करता है । फिल्म कैबरेट के इस गाने में कौस्तव नारायण का म्यूजिक और नियोगी का लिरिक्रस है ।
बॉलीवुड की इस फिल्म कैबरेट की प्रोडूसर और लेखिका पूजा बट्ट और भूषण कुमार है ।
सोनू कक्कड़ द्वारा गाया गया ये गीत फिर तेरी बाहों में एक अतिपरिचय का अनुभव करता है । फिल्म कैबरेट के इस गाने में कौस्तव नारायण का म्यूजिक और नियोगी का लिरिक्रस है ।
बॉलीवुड की इस फिल्म कैबरेट की प्रोडूसर और लेखिका पूजा बट्ट और भूषण कुमार है ।
Keywords : Bollywood, Paani Paani, Richa Chadda ,Cabaret ,released , Phir Teri Baahon Mein, Upcoming Movie
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.