बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की बायोपिक फिल्म 'अजहर' जो क्रिकेटर अजहरुदीन के लाइफ पर आधारित है , इस फिल्म का पहला गाना 'बोल दो न जरा' रिलीज हो गया है. इस गाने में लंदन के खूबसूरत नजारों को शूट किया है. इस गाने में इमरान और नरगिस फाखरीन 1990 के दशक के रेट्रो लुक में मजेदार नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक गाने में नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी के बीच इश्क को परवान चढ़ते देखा जा सकता है .
रोमांटिक फिल्मों के सरताज इमरान एक बार फिर से रोमांटिक सॉन्ग के साथ हैं. इस गाने को अमाल मलिक और अरमान मलिक ने तैयार किया है.
यह फिल्म पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन की जिंदगी पर आधारित है और इसे टोनी डीसूजा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में लारा दत्ता, नरगिस फाखरी और प्राची देसाई भी नजर आएंगी. 13 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
रोमांटिक फिल्मों के सरताज इमरान एक बार फिर से रोमांटिक सॉन्ग के साथ हैं. इस गाने को अमाल मलिक और अरमान मलिक ने तैयार किया है.
यह फिल्म पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन की जिंदगी पर आधारित है और इसे टोनी डीसूजा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में लारा दत्ता, नरगिस फाखरी और प्राची देसाई भी नजर आएंगी. 13 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
Keywords : Emraan Hashmi, Azhar, Bollywood, Nargis Fakhri, new song, bol do na zara, इमरान हाशमी, अजहर, बॉलीवुड, नया गाना रिलीज, बोल दो न जरा, नरगिस फाखरी, एकता कपूर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.