Home » , , , , , , » ऋतिक के साथ सुलह की अटकलें लगाना बंद करें : सुजैन खान - Stop tell fortunes of reconcile with hrithik : Sussanne

ऋतिक के साथ सुलह की अटकलें लगाना बंद करें : सुजैन खान - Stop tell fortunes of reconcile with hrithik : Sussanne

 बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह अपने पूर्व पति  ऋतिक रोशन के पास वापस जा रही हैं। सुजैन का कहना है कि उनके बीच सुलह होने की कोई गुंजाईश नहीं है।  2014 में अलग हुए इस दंपति के दो बच्चे हैं।

सुजैन ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा लोगों से अनुरोध है कि वे अटकलें लगाना बंद करें। ऋतिक के साथ कभी सुलह नहीं होगी। लेकिन हम हमेशा अच्छे माता पिता रहेंगे। यह हमारी पहली प्राथमिकता है।'  गौरतलब है कि हाल ही में इन दोनों को बच्चों के साथ इकट्ठे देखा गया था, जिसके बाद सुजैन और ऋतिक के फिर से करीब आने की अटकलें लगाई जाने लगीं।

Keywords : सुजैन खान, ऋतिक रोशन, सुजैन ऋतिक का तलाक, ट्विटर, Bollywood, Sussanne Khan, Hritik Roshan, Twitter, Stop ,tell fortunes ,reconcile, 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.