Home » , , , , , , , » इससे पहले इससे ज़्यादा खुश कभी नहीं दिखी बिपासा - Bipasha basu wedding

इससे पहले इससे ज़्यादा खुश कभी नहीं दिखी बिपासा - Bipasha basu wedding


 बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री के तौर पर  बॉलीवुड में मशहूर रहीं बिपाशा बसु ने अपने प्रेमी करण सिंह ग्रोवर से बंगाली रीति-रिवाज़ों से 30 अप्रैल को शादी कर ली है... शादी के वक्त फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची द्वारा तैयार किए गए परिधान में परम्परागत बंगाली वधू के रूप में बिपाशा बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं, और उन पलों की उनसे भी खूबसूरत और मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें उन्होंने खुद ही सोमवार को इन्स्टाग्राम पर शेयर कीं.
शादी के बाद नवविवाहित युगल ने मुंबई में शनिवार रात को ही एक रिसेप्शन दीवत भी आयोजित की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, सुष्मिता सेन और रणबीर कपूर जैसी बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
इसमें कोई शक नहीं है की खूबसूरत लड़कियों की खूबसूरती में और चार चाँद लग जाता है जब ये शादी के जोड़े में होती है , कुछ ऐसी ही लग रही है बिपासा ,लाल और सुनहरे रंग के वैवाहिक परिधान और कुंदन के जेवरों से सजी बिपाशा का सौन्दर्य सचमुच मोहित कर लेने वाला था.आपने बिपाशा को इससे पहले इससे ज़्यादा खुश कभी देखा है...?
 
 

 
 
     
Keywords : Bollywood, Bollywood Wedding, Bollywood Actress, Bipasha Basu, Karan Singh Grover, bipasha-karan wedding, bipasha basu wedding pics, Bipasha Basu on Instagram



मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.