फिल्म कोलकाता आधारित है और अमिताभ जॉन बिस्बास के किरदार में हैं. वे दादा के किरदार में हैं जिसे आठ साल से इंसाफ का इंतजार है. नवाज फादर मार्टिन दास के किरदार में हैं, उनकी जिंदगी भी उस अपराध से हमेशा के लिए बदल जाती है जिसमें जॉन की पोती की जान गई होती है.
विद्या सरिता सरकार के रोल में हैं वे पुलिस अधिकारी हैं. यह तीन ऐसे लोगों की कहानी है जो एक हादसे के जरिये एक-दूसरे से बंधे हुए हैं. यह इंसाफ के लिए जद्दोजहद की दास्तान है.
फिल्म को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है और यह 10 जून को रिलीज होगी. मजेदार यह कि फिल्म में नवाजुद्दीन दो अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे.
Keywords : Vidya Balan, Nawazuddin Siddiqui, Amitabh Bachchan, Bollywood, Bollywood upcoming movie, विद्या बालन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.