Home » , , , , , » खेतों में ट्रैक्टर चलाते नजर आएं सलमान खान - salman khan rides tractor

खेतों में ट्रैक्टर चलाते नजर आएं सलमान खान - salman khan rides tractor

इस ईद भाईजान के फैन अपने सुपारस्टार को 'सुल्तान' के अवतार में देखने के लिए बे‍करार हैं. ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग का आज आखिरी दिन है.

इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने शूट के आखिरी दिन के सेट से सलमान की शानदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान खेतों में ट्रैक्टर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. अली अब्बास ने सलमान की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'सुल्तान के आखि‍री दिन के शूट के साथ शुरू हुई सुबह की खेती. आ रही है ईद.'

सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि इस फिल्म में सलमान की लेडी लव का किरदार अदा कर रहीं अनुष्का शर्मा भी ट्रैक्टर की सवारी करती नजर आएंगी. फिल्म में अनुष्का आरफा नाम की रेस्लर के किरदार में नजर आएंगी.

Keywords : सुल्तान, सलमान खान ट्रैक्टर, सलमान खान सुल्तान,  अनुष्का, ट्रैक्टर , सुपारस्टार , salman khan, rides ,tractor

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.