Home » , , » फिल्म 'बाहुबली' की टीम कान फिल्म फेस्टिवल में नेतृत्व करेगी - baahubali team heads to cannes

फिल्म 'बाहुबली' की टीम कान फिल्म फेस्टिवल में नेतृत्व करेगी - baahubali team heads to cannes

बाहुबली द बिगिनिंग' के निर्देशक एस.एस. राजामौली और निर्माता शोबू यार्लागड्डा आने वाले कान फिल्म समारोह में एक पैनल चर्चा का नेतृत्व करेंगे.

इस जाने माने फिल्म फेस्ट‍िवल में दक्षिण भारतीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी. बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली को हाल में ही 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया है. वह मार्चे डु फिल्म समारोह में फिल्मों में 'वर्चुअल रियलिटी' पर होने वाली चर्चा का नेतृत्व करेंगे.

यह फिल्म फेस्टिवल 11 मई से 22 मई तक आयोजित होगा और फिल्म की टीम 16 मई के समारोह का हिस्सा होगी. एक बयान के अनुसार, फिल्म के निर्देशक, निर्माता के साथ-साथ रेडॉन प्रौद्योगिकी समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा कोदुरी एक पैनल चर्चा का नेतृत्व करेंगे. पैनल का संचालन एशिया ब्यूरो प्रमुख पैट्रिक फ्रेटर द्वारा किया जाएगा.

'बाहुबली द बिगिनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की थी. स्क्रीन पर एक काल्पनिक दुनिया बनाने और सिनेमेटिक इफेक्ट के लिए इसकी काफी सराहना की गई. जाने माने एक्टर प्रभास और राणा डग्गूबाती ने इस फिल्म में लीड रोल अदा किया था. चर्चा के बाद यह फिल्म कान में मार्चे डु फिल्म समारोह में प्रदर्शित की जाएगी.

Keywords : 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.