Home » , , » पहले ऐश से मजे फिर पति अभिषेक ने लिया बदला - The Kapil Sharma Show

पहले ऐश से मजे फिर पति अभिषेक ने लिया बदला - The Kapil Sharma Show

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 'सरबजीत' के प्रमोशन के प्रमोशन के लिये अपने शो पर आईं ऐश्वर्या राय की जमकर खिंचाई की, हालांकि इसका 'बदला' अब उनके पति अभिषेक बच्चन ने लिया है। शो के अगले एपिसोड में अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल-3' के प्रमोशन के लिये आएंगे।

पिंकविला.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शो की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ कपिल के खूब मजे लिये हैं। हालांकि जब अभिषेक से पूछा गया कि उन्होंने किस तरह कपिल से बदला लिया तो उन्होंने 'प्रमोशनल' अंदाज में एपिसोड देखने के लिये कह दिया।

Keywords : कपिल शर्मा, ऐश्वर्या राय, द कपिल शर्मा शो, कॉमेडी किंग, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, comedy nights

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.