Home » , , , , , , , » 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके इस गाने को - More then 2 million views of this song

20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके इस गाने को - More then 2 million views of this song

फिल्म वन नाइट स्टैंड के  'ले चला...' गाने  को यू-ट्यूब पर अबतक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह गीत बेहद आकर्षक और बोल्ड है। लेकिन गाने के बोल शानदार है और यह एक मेलडी सॉन्ग है जो पसंद किया जा रहा है। इस गाने में भी सनी बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। यह गीत सनी के साथ तनुज पर फिल्माया गया है। ले चला को जीत गांगुली ने म्यूजिक दिया है, और भवानी अयर ने इसे लिखा है।

सनी ने इस गाने में भी जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं। इस गाने को देखकर माना जा रहा है कि फिर एक बार अपनी हॉटनेस की बदौलत सनी लियोन अपने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकती हैं। फिल्म में सनी लियोन के साथ तनुज की भूमिका है।

Keywords : One night stand, song Le Chala, You-Tube, Sunny Leone, Tanuj Virwani, Nyra Banerjee, सनी लियोनी, तनुज


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.