सलमान खान का नाम आये दिन किसी न किसी सेलेब्रिटी के साथ जुड़ता रहा है। संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ ऐसे नाम हैं जिनसे सलमान खान के रोमांस की बात कही जा चुकी है। इस बार सलमान का नाम जुड़ा हैं लूलिया वंतूर के साथ। खबरों की माने तो सलामन खान की मां अब बीमार रहने लगी हैं इस लिए इच्छा है की सलमान की शादी हो।
वहीं सलमान खान की शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी समय से इतंजार कर रहे हैं। सलमान का बैचलर होना भी उनकी पर्सनेलिटी का एक खास हिस्सा है। लेकिन अब इन सभी अटकलों में से अब यह सुनने में आ रहा है कि सलमान खान की यह विदेशी गर्लफ्रेंड जल्द ही बालीवुड इंडस्ट्री की सबसे पावरफुल महिला बनने जा रही हैं।
Keywords : सलमान खान, लूलिया वंतूर, सलमान खान शादी, बॉलीवुड, Bollywood, Salman Khan, Salman Khan marriage 2016, Lulia Vantur
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.