Home » , , , , , » फिल्म 'आंखें 2' में नहीं दिखेंगे एक्टर जॉन अब्राहम - John Abraham out of aankhen 2

फिल्म 'आंखें 2' में नहीं दिखेंगे एक्टर जॉन अब्राहम - John Abraham out of aankhen 2

बॉलीवुड फिल्म 'आंखें' के सीक्वल में अभिनेता जॉन अब्राहिम नजर नहीं आएंगे. दरअसल खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के सीक्वल में एक नेत्रहीन का किरदार निभाने के लिए जॉन पहले तैयार थे लेकिन फीस को लेकर प्रोड्यूसरों के साथ उनकी बात नहीं बन पाई.

खबरों की माने तो जॉन ने अपनी फीस बढ़ा दी है जिस वजह से प्रोड्यूसर को उनकी जगह अब किसी और का चयन करना होगा. सीक्वल को अनीज बाजमी डायरेक्ट करने वाले हैं, जॉन को 'वेलकम बैक' में डायरेक्ट करने वाले बाजमी भी जॉन के साथ फिर काम करने को लेकर उत्साहित थे. लेकिन फीस को लेकर बात नहीं बन पाई. जॉन ने अपनी फीस 12 करोड़ कर दी है जो कि प्रोड्यूसर गौरांग दोषी के लिए बजट से ज्यादा है. प्रोड्यूसरों के अलावा अनीस ने भी जॉन के साथ फीस को लेकर बात की लेकिन जॉन अपनी फीस को लेकर अड़े रहे. इसके अलावा फॉर्स-2 के सेट पर चोट लगने की वजह से दो-तीन हफ्ते तक शूटिंग नहीं कर पाए जिस वजह से उनके पास डेट्स भी नहीं हैं.

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'आंखें' में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और अर्जुन रामपाल लीड रोल्स में नजर आए थे. सीक्वल में एक बार फिर अमिताभ बच्चन नेगेटिव किरदार निभाएंगे लेकिन बाकी तीनों स्टार्स में से इस फिल्म का कोई हिस्सा नहीं बना है. हालांकि इस सीक्वल में अनिल कपूर नई एंट्री हैं.

Keywords : Aankhen sequel, Aankhen 2, John Abraham Aankhen, bollywood, Bollywood News, Aankhen 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.