नीरज घेवान को बतौर निर्देशक अपनी फिल्म 'मसान' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है और वरुण ग्रोवर को फिल्म 'दम लगा के हईशा' के 'मोह मोह के धागे' के लिए सर्वश्रेष्ठ गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है.
नीरज घेवान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड के लिए आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैंने और ग्रोवर ने पुरस्कार राशि महाराष्ट्र के परेशान किसानों के राहत कार्य के लिए देने का फैसला किया है.'
निर्देशक ने कहा कि वे दोनों मिलकर एक लाख रुपए दान करेंगे. उन्होंने लिखा, 'मैं 1.25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि में से 50,000 रुपये दान करूंगा. मैं और वरुण साथ मिलकर एक लाख रुपये दान में देंगे.' उन्होंने लिखा, 'यह एक छोटी रकम है और इस कार्य के लिए कोई योगदान बड़ा नहीं है. लेकिन, इस मदद को सार्वजनिक करने का मेरा मकसद महाराष्ट्र में पानी और कृषि संबंधित संकट की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करना है.'
Keywords : Bollywood, Neeraj and Varun ,donate ,National award, winning amount ,Maharashtra farmers , Masaan director, Neeraj Ghaywan National award winnings, Varun Grover donate, National awardee donations
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.