खबरों के अनुसार, अजय देवगन ने साल 2013 में ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की एक कंपनी मेरिबलोन एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयर खरीदे थे. हालांकि कि अजय देवगन ने इस बारे में बताया कि उन्होंने यह शेयर विदेशों में हिन्दी फिल्मों के राइट्स खरीदने के लिए खरीदे थे.
दरअसल लंदन के रहने वाले हसन एन. सयानी मेरिबलोन कंपनी के असल शेयरहोल्डर थे, उन्होंने 31 अक्टूबर, 2013 को इस कंपनी के 1000 शेयर्स को जारी किया था. जिस दिन ये शेयर जारी किए गए उसी दिन अजय देवगन ने ये सभी शेयर खरीद लिए. अजय देवगन के कहा कि यह कंपनी RBI के निर्देशानुसार काम करती है. और उन्होंने यह भी कहा कि मेरे परिवार ने कानून के तहत सारी जानकारी टैक्स रिटर्न में उजागर की है.
Keywords: Ajay Devgan Panama Papers, Panama Papers expose, bollywood, RBI, British company
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.