अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को थाना हाईवे क्षेत्र के गांव खामिनी निवासी 15 और 12 वर्ष की दो सगी बहनों के घर से गायब हो जाने की सूचना मिली। वे सोमवार की शाम शौच के बहाने घर से निकली थीं और दूसरे दिन सुबह तक घर नहीं पहुंची थीं। परिजन सभी जगह ढूंढ़ चुके थे। उन्होंने बताया कि सुबह जब सभी बस अड्डों, स्टेशनों आदि को खंगाला जा रहा था, तो तभी भूतेश्वर स्टेशन के पास स्थित श्रीजी बाबा आश्रम से सटी झाड़ियों में छिपी दोनों बहनें डरी-सहमी नजर आईं।
इन बहनों ने पूछताछ में बताया कि वे 'बाग़ी' फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ से मिलना चाहती थीं। इसीलिए उससे मिलने की आस में मुंबई जाने की हसरत लिए घर से निकल पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि वे इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' भी देख चुकी हैं और तभी से वे उससे मिलना चाहती थीं।
Keywords : मथुरा, टाइगर श्रॉफ, बागी, फिल्म बागी, टाइगर श्रॉफ की फैन, Bollywood, Mathura, Tiger Shroff, Baghi run away from home,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.