![]() |
| Daniel Craig |
जेम्स बांड श्रृंखला की फिल्मों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अभिनेता डेनियल क्रेग ने बढ़ती उम्र को लेकर आलोचकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है किफिलहाल उनका इरादा बांड फिल्मों को अलविदा कहने का नहीं है। जेम्स बांड सीरीज की नई फिल्म स्काईफॉल के प्रोमोज में एक्शन दृश्यों को देखने के बाद आलोचकों का कहना है कि उम्र को देखते हुए क्रेग इस प्रकार के किरदारों में फिट नहीं बैठते।
स्काईफॉल के भव्य प्रीमियर से पहले ब्रिटिश अखबार 'द सन' को दिए साक्षात्कार में क्रेग कहा,'अगले साल मैं 45 का हो जाऊंगा। जब तक हो सकेगा मैं काम करता रहूंगा। बांड फिल्मों को छोड़ने का फिलहाल तो कोई इरादा नहीं है क्योंकि मैं बांड श्रृंखला की दो अन्य फिल्में पहले ही साइन कर चुका हूं।' स्काईफॉल के निर्देशक सैम मेंडिस के साथ दोबारा काम करने के सवाल पर क्रेग ने बताया, 'बिलकुल मैं सैम के साथ दोबारा काम करना चाहता हूं। ज्यादातर फिल्में तीन से चार महीनों में बन कर तैयार हो जाती हैं, लेकिन बांड फिल्मों के निर्माण में बहुत ऊर्जा खर्च होती है। इसे तैयार होने में आठ से नौ महीने तक लग जाते हैं। सैम के पास यह ऊर्जा मौजूद है।'


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.