बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान शिमित अमिन की फिल्म में रणवीर सिंह के साथ काम करने वाले हैं।,
रणवीर कल स्मार्टफोन वीवो लॉन्च इवेंट के मौके पर मुंबई में थे जब उनसे पुछा गया की आप इस फिल्म का हिस्सा हैं तो उन्होंने कहा , मैं जिस प्रोजेक्ट पर उनसे बात कर रहा हूं उसको लेकर कुछ अभी तय नहीं हुआ है। रणवीर इन दिनों निर्देशक आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ वाणी कपूर हैं।
रणवीर ने कहा, "अभी फिलहाल मैं ‘बेफिक्रे‘ की शूटिंग कर रहा हूं और उसको लेकर काफी उत्साहित भी हूं "| रणवीर जल्द ही निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म में काम करने जा रहे हैं जिसका निर्देशन शिमित अमिन करेंगे और उसमें शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे।
रणवीर ने हाल में शाहरुख की आगामी फिल्म ‘फैन’ पर एक मजेदार डबस्मैश वीडियो साझा की, जो वायरल हो गई है। इस डबस्मैश वीडियो में शाहरुख भी नजर आए। इससे ये साफ़ होता हैं की रणवीर सिंह शाहरुख़ खान के कितने बड़े फैन हैं।
Keywords : Befikre, Fan, Ranveer Singh, Shah Rukh Khan, Shimit Amin, Bollywood
रणवीर कल स्मार्टफोन वीवो लॉन्च इवेंट के मौके पर मुंबई में थे जब उनसे पुछा गया की आप इस फिल्म का हिस्सा हैं तो उन्होंने कहा , मैं जिस प्रोजेक्ट पर उनसे बात कर रहा हूं उसको लेकर कुछ अभी तय नहीं हुआ है। रणवीर इन दिनों निर्देशक आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ वाणी कपूर हैं।
रणवीर ने कहा, "अभी फिलहाल मैं ‘बेफिक्रे‘ की शूटिंग कर रहा हूं और उसको लेकर काफी उत्साहित भी हूं "| रणवीर जल्द ही निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म में काम करने जा रहे हैं जिसका निर्देशन शिमित अमिन करेंगे और उसमें शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे।
रणवीर ने हाल में शाहरुख की आगामी फिल्म ‘फैन’ पर एक मजेदार डबस्मैश वीडियो साझा की, जो वायरल हो गई है। इस डबस्मैश वीडियो में शाहरुख भी नजर आए। इससे ये साफ़ होता हैं की रणवीर सिंह शाहरुख़ खान के कितने बड़े फैन हैं।
Keywords : Befikre, Fan, Ranveer Singh, Shah Rukh Khan, Shimit Amin, Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.