Home » , , , , , » आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म में शाहरुख़ और रणवीर एक साथ नजर आएंगे - ranveer singh come with shah rukh khan in Adity chopda's next film

आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म में शाहरुख़ और रणवीर एक साथ नजर आएंगे - ranveer singh come with shah rukh khan in Adity chopda's next film

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान शिमित अमिन की फिल्म में रणवीर सिंह के साथ काम करने वाले हैं।,

रणवीर कल स्मार्टफोन वीवो लॉन्च इवेंट के मौके पर मुंबई में थे जब उनसे पुछा गया की आप इस फिल्म का हिस्सा हैं तो उन्होंने कहा , मैं जिस प्रोजेक्ट पर उनसे बात कर रहा हूं उसको लेकर कुछ अभी तय नहीं हुआ है। रणवीर इन दिनों निर्देशक आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ वाणी कपूर हैं।

रणवीर ने कहा, "अभी फिलहाल मैं ‘बेफिक्रे‘ की शूटिंग कर रहा हूं और उसको लेकर काफी उत्साहित भी हूं "|  रणवीर जल्द ही निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म में काम करने जा रहे हैं जिसका निर्देशन शिमित अमिन करेंगे और उसमें शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे।

रणवीर ने हाल में शाहरुख की आगामी फिल्म ‘फैन’ पर एक मजेदार डबस्मैश वीडियो साझा की, जो वायरल हो गई है। इस डबस्मैश वीडियो में शाहरुख भी नजर आए। इससे ये साफ़ होता हैं की रणवीर सिंह शाहरुख़ खान के कितने बड़े फैन हैं।

Keywords : Befikre, Fan, Ranveer Singh, Shah Rukh Khan, Shimit Amin, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.