बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने साथी कलाकारों का बचाव करते हुए कहा कि किसी ने भी गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं दिया। आमिर खान, शाहरुख खान और करण जौहर ने असहिष्णुता के संबंध पर जो बयान दिया था, वह गैरजिम्मेदाराना नहीं है। विद्या ने गुरुवार रात को एक कार्यक्रम में मीडिया से कहा कि 'हमें असहमति जताने का अधिकार है। चाहे आप किसी कारखाने में काम करते हों या फिल्म में, आपको अपने मन की बात कहेने का अधिकार है। जब आप फिल्मों में काम करते हैं। कलाकार हैं और लोकप्रिय हैं, तो ऐसे में लोग आपको ज्यादा सुनेंगे।
विद्या ने आगे कहा कि 'कोई भी गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं दे रहा है। मेरा कोई विचार हो सकता है और मैं उसे अभिव्यक्त कर सकती हूं। आपको यह उतना गलत लग सकता है, जितना मुझे सही लगता है, लेकिन मुझे इसे अभिव्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए और आपको इसका विरोध करने का पूरा अधिकार है। इस संबंध में न हम गलत हैं ना आप...अपनी जगह हम भी सही हैं और आप भी।'
Keywords : vidya balan, statement on intolerance, srk, aamir khan, karan, bollywood, entertainment news
विद्या ने आगे कहा कि 'कोई भी गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं दे रहा है। मेरा कोई विचार हो सकता है और मैं उसे अभिव्यक्त कर सकती हूं। आपको यह उतना गलत लग सकता है, जितना मुझे सही लगता है, लेकिन मुझे इसे अभिव्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए और आपको इसका विरोध करने का पूरा अधिकार है। इस संबंध में न हम गलत हैं ना आप...अपनी जगह हम भी सही हैं और आप भी।'
Keywords : vidya balan, statement on intolerance, srk, aamir khan, karan, bollywood, entertainment news
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.