बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अब शायद बिहार जाने से बचेंगे. बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य में हर प्रकार की शराब पर प्रतिबंध लगा दिया था. बिहार में शराब पर प्रतिबंध वाली बात ऋषि कपूर को अच्छी नहीं लगी है . इस बात को उन्होंने ट्विटर पर भी जाहिर किया है .
ऋषि ने बुधवार को ट्विटर किया की , 'बिहार तुम शराब की तस्करी और अवैध शराब को बढ़ावा दोगे. दुनियाभर में प्रतिबंध असफल रहा है. जाग जाओ. तुम्हें 3,000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान होगा.'
उन्होंने लिखा, 'शराब के लिए 10 साल की कैद- हथियारों को अवैध रूप से रखने पर पांच साल? वाह नीतीश! मैं बिहार नहीं आ रहा! 2016 में आप इतने अदूरदर्शी कैसे हो गए?' ऋषि ने 1983 की फिल्म 'कुली' की अपनी एक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'कुली' के दिनों से पीने की प्रैक्टिस कर रहा हूं. लेकिन सिगरेट और शराब नुकसानदायक है. कृपया इससे दूर रहें.'
Keywords : ऋषि कपूर, बिहार शराब बैन, बॉलीवुड, Rishi kapoor, Bihar liquor ban, tweet, Bollywood
ऋषि ने बुधवार को ट्विटर किया की , 'बिहार तुम शराब की तस्करी और अवैध शराब को बढ़ावा दोगे. दुनियाभर में प्रतिबंध असफल रहा है. जाग जाओ. तुम्हें 3,000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान होगा.'
उन्होंने लिखा, 'शराब के लिए 10 साल की कैद- हथियारों को अवैध रूप से रखने पर पांच साल? वाह नीतीश! मैं बिहार नहीं आ रहा! 2016 में आप इतने अदूरदर्शी कैसे हो गए?' ऋषि ने 1983 की फिल्म 'कुली' की अपनी एक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'कुली' के दिनों से पीने की प्रैक्टिस कर रहा हूं. लेकिन सिगरेट और शराब नुकसानदायक है. कृपया इससे दूर रहें.'
Keywords : ऋषि कपूर, बिहार शराब बैन, बॉलीवुड, Rishi kapoor, Bihar liquor ban, tweet, Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.