आपको कैसा लगेगा जब जैकी चान डांस कर रहे हो । ये थोड़ा अजीब है लेकिन सच में जैकी चान जैसा एक्शन करते है वैसा ही डांस करने की भी कोशिश की है । हिंदी चीनी फिल्म कुंग फु योगा की इन दिनों यहां शूटिंग की जा रही है। बता दें कि जैकी को इस फिल्म के लिए एक गीत की रिहर्सल पर कोरियोग्राफर फराह खान गाइड कर रही हैं। गौरतलब है कि कुंग फु योगा में जैकी चान सोनू सूद के साथ एक आइटम नंबर में नजर आएंगे, जिसकी जोधपुर में शूटिंग की जा रही है।शूटिंग के दौरान जैकी चान को डांस करते हुए देखा गया। जैकी चान ने जोधपुर पैलेस में शूट हुए इस डांस के लिए लाल रंग का जैकेट, हरी मोजिरियां और धोती पहनी और फराह की ताल से ताल मिलाई।
जैकी चान की यह फिल्म स्टैनले टोंग द्वारा निर्देशत कुंग फु योगा इंडो-चीन प्रोडक्शन है और बीजिंग, दुबई और आइसलैंड के बाद फिल्म के आखरी चरण की शूटिंग जोधपुर में की जा रही है। शूटिंग के बाद फराह खान ने जैकी चान के डांसिंग स्टाइल पर ट्वीट करके उनकी तारीफ की और लिखा कि वह उनका नाम जैकी जैक्सन रखना चाहती हैं। फिल्म में जैकी चान और सोनू सूद के साथ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर भी हैं जो इससे पहले मिस्टर एक्स अनटोल्ड स्टोरी में काम कर चुकी हैं।
कुंग फू योग में अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट स्टार जैकी चान का डांस कोरियोग्राफ कर रहीं मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने उनके डांस की सराहना करते हुए कहा कि वह उनका नाम जैकी जैक्सन रखना चाहती हैं। फराह, गीता कपूर के साथ मिलकार फिल्म कोरियोग्राफ कर रही हैं। इसकी शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में हो रही है। फराह ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह जैकी चान के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसमें दिग्गज स्टार जैकी चान के माथे पर तिलक भी लगा दिख रहा है। फराह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, एक्शन किंग डांस कर सकते हैं और कैसे! उनका नाम बदलकर जैकी जैक्सन रखना चाहिए।
Keywords : Bollywood, Farah Khan , Geeta Kapoor, Jackie Chan, Kun Fu Yoga ,Jackie Chan Farah Khan ,Jachie Chan in Jodhpur, Hollywood
जैकी चान की यह फिल्म स्टैनले टोंग द्वारा निर्देशत कुंग फु योगा इंडो-चीन प्रोडक्शन है और बीजिंग, दुबई और आइसलैंड के बाद फिल्म के आखरी चरण की शूटिंग जोधपुर में की जा रही है। शूटिंग के बाद फराह खान ने जैकी चान के डांसिंग स्टाइल पर ट्वीट करके उनकी तारीफ की और लिखा कि वह उनका नाम जैकी जैक्सन रखना चाहती हैं। फिल्म में जैकी चान और सोनू सूद के साथ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर भी हैं जो इससे पहले मिस्टर एक्स अनटोल्ड स्टोरी में काम कर चुकी हैं।
कुंग फू योग में अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट स्टार जैकी चान का डांस कोरियोग्राफ कर रहीं मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने उनके डांस की सराहना करते हुए कहा कि वह उनका नाम जैकी जैक्सन रखना चाहती हैं। फराह, गीता कपूर के साथ मिलकार फिल्म कोरियोग्राफ कर रही हैं। इसकी शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में हो रही है। फराह ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह जैकी चान के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसमें दिग्गज स्टार जैकी चान के माथे पर तिलक भी लगा दिख रहा है। फराह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, एक्शन किंग डांस कर सकते हैं और कैसे! उनका नाम बदलकर जैकी जैक्सन रखना चाहिए।
Keywords : Bollywood, Farah Khan , Geeta Kapoor, Jackie Chan, Kun Fu Yoga ,Jackie Chan Farah Khan ,Jachie Chan in Jodhpur, Hollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.