Home » , , , , , » प्रत्यूषा के पिता ने कहा :राहुल को फांसी या उम्र कैद की सजा होनी चाहिए - Pratyusha's father Said "Rahul should be hanged"

प्रत्यूषा के पिता ने कहा :राहुल को फांसी या उम्र कैद की सजा होनी चाहिए - Pratyusha's father Said "Rahul should be hanged"

टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी बेटी की आत्महत्या के बाद मंगलवार को पहली बार मीडिया के सामने आये और आपने बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रेमी राहुल राज सिंह को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की

शंकर बनर्जी ने कहा, “ प्रत्यूषा को  न्याय मिलना चाहिए। राहुल को फांसी दे देनी चाहिए या फिर बाकी पूरी जिंदगी के लिए जेल में डाल देना चाहिए। उसने मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी।  ”

यहां मंगलवार को एक गुरुद्वारे में प्रत्यूषा की शोक सभा रखी गई, जिसमें उनकी मां, पिता और करीबी मित्र मौजूद रहे। शोक सभा में प्रत्यूषा की करीबी दोस्त व अभिनेत्री दीपशिखा, अनुज सचदेवा, संग्राम सिंह और रोहित वर्मा भी मौजूद थे।वहीं, प्रत्यूषा की शोकसंतप्त मां ने कहा कि राहुल को सजा मिलनी चाहिए।

प्रत्यूषा के पिता ने कहा, “हम अब तक मीडिया के सामने इसलिए नहीं आए थे, क्योंकि हम सब विधि-विधान पूरे होने देना चाहते थे। हमने हमारी बेटी खो दी। हमने एक एफआईआर दर्ज कराई है। उसे जो कुछ परेशानी थी, हमने उस बारे में पुलिस थाने में हमारे बयान दर्ज करा दिए हैं।”

धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में ‘आनंदी’ की भूमिका निभाकर घर-घर में खास पहचान बनाने वाली प्रत्यूषा ने शुक्रवार को मुंबई स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी।

Keywords : Bollywood, TV Actress, Pratyusha Banerjee, Pratyusha's Death, Pratyusha's Suicide, Rahul Raj Singh, 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.