Home » , , , , » इमरान संग 'किसिंग' सीन देना अजीब लगा : नरगिस - Nargis fakhri found ridiculous to reshoot kissing scenes

इमरान संग 'किसिंग' सीन देना अजीब लगा : नरगिस - Nargis fakhri found ridiculous to reshoot kissing scenes

बॉलीवुड फिल्म ‘‘रॉकस्टार’’ की अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि उन्हें उनकी आगामी फिल्म ‘अजहर’ में सह अभिनेता इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन के रीटेक के लिए शूट करना बहुत अजीब लगा। नरगिस ने कहा, मुझे नहीं पता था कि इसमें इतने सारे किसिंग सीन होंगे। मुझे लगा कि मुझे इसके लिए अतिरिक्त भुगतान लेना चाहिए क्योंकि यह बेहुदा है कि मुझे इसके लिए रीटेक देने पड़े और बार-बार इसकी शूटिंग करनी पड़ी। मुझे लगा कि क्या यह कोई मजाक हो रहा है।

नरगिस ने कहा कि उन्हें किसिंग सीन या अंतरंग दृश्य करते समय अजीब महसूस होता है। उन्होंने कहा, हालांकि मैं शर्मीली नहीं दिखती लेकिन मैं शर्मीली हूं, इसलिए ऐसे दृश्य करते समय मुझे हमेशा अजीब लगता है। मैं तनाव को दूर भगाने के लिए हंसी मजाक करती हूं या चुटकुले सुनाती हूं। यदि आप ऐसे अभिनेता के साथ काम कर रहे हों जो आपको सहज महसूस कराए तो अच्छा लगता है।

नरगिस ने इमरान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्होंने कहा, वह पेशेवर हैं और आपको सहज महसूस कराते है। फिल्म ‘‘अजहर’’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है जिसमें इमरान, नरगिस, प्राची देसाई और गौतम गुलाटी अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।

Keywords : Nargis Fakhri, Emraan Hashmi. Azhar, Bollywood, Bollwood biopic,  इमरान हाशमी

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.