Home » , , , , , , , , » फिल्म 'सरबजीत' का पहला ऑफिशि‍यल पोस्टर को जारी - First poster of 'sarbjit' unveil

फिल्म 'सरबजीत' का पहला ऑफिशि‍यल पोस्टर को जारी - First poster of 'sarbjit' unveil

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को फिल्म 'सरबजीत' के पहले ऑफिशि‍यल पोस्टर को जारी किया.

उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है जिसकी पाकिस्तान की एक जेल में साथी कैदियों द्वारा किए गए हमले के बाद मृत्यु हो गई. बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में फिल्म निर्माता वासु भगनानी, भूषण कुमार और संदीप सिंह ने भी भाग लिया. इस दौरान अभिनेत्री रिचा चड्ढा भी मौजूद थीं.

ऐश्वर्या फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार अदा कर रहीं हैं. अमित शाह ने इस मौके पर फिल्म की टीम को बधाई दी.

Keywords : Aishwarya rai, amit shah, Daljeet Kaur, first poster, Movie, Sarabjit, sarabjit singh, upcoming film, ऐश्वर्या राय, अमित शाह, दलजीत कौर, बॉलीवुड, सरबजीत पोस्टर
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.